Advertisement

खरीफ की फसलों की बुवाई के लिए डीएपी की किल्लत एवं कालाबाजारी से किसान परेशान है,डीएपी और यूरिया खाद की किल्लत दूर करे सरकार- बिशनाराम सियाग

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-सवांददाता ब्यूरो चीफ

जिला कांग्रेस कमेटी के देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने राज्य सरकार से किसानों को खरीफ की फसलों की बुआई के लिए पर्याप्त मात्रा मे डीएपी खाद एवं यूरिया उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। सियाग ने कहा कि पिछले एक वर्ष से अधिक समय से डीएपी और यूरिया खाद की किल्लत चल रही है।सरकार को कांग्रेस पार्टी सहित अनेक किसान हितेषी संगठनों ने खाद की आपूर्ति के लिए बार बार ज्ञापन सौंपे परन्तु सरकार ने आज दिन तक किसानों की इस समस्या पर कोई संज्ञान नहीं लिया।अब खरीफ की फसलों की बुवाई के लिए डीएपी व यूरिया की किल्लत एवं कालाबाजारी से किसान परेशान है। किसान सहकारी समितियों के चक्कर लगा रहे है,लेकिन सहकारी समितियों मे डीएपी, यूरिया खाद उपलब्ध नहीं है। जबकि सरकार का यह दावा है कि किसानों को डीएपी और यूरिया पर्याप्त मात्रा में उप्लब्ध है,सरासर झूठ है। सरकार डीएपी और यूरिया की किल्लत दूर कर किसानों को राहत प्रदान करे।सियाग ने कहा कि राज्य सरकार के मन्त्री द्वारा लगातार नकली खाद उत्पादकों और विक्रेताओं के यहाँ छापेमारी कर जनता का ध्यान मूल समस्या से भटकाया जा रहा है।मन्त्री की छापेमारी के बाद खाद उत्पादक और विक्रेता विरोध स्वरूप सड़कों पर आ गए हैं जिससे किसानों की परेशानी और बढ़ गई है। ऐसी परिस्थिति में सरकार को वैकल्पिक व्यवस्था कर खरीफ फसलों के लिए किसानों की मांग के अनुरूप डीएपी खाद व यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवानी चाहिए। सियाग ने कहा कि किसानों की जरुरत, मांग और सीजन की जानकारी के बावजूद भी सरकार जानबूझकर खाद की किल्लत पैदा कर रही है।जिसका लाभ उठाकर निजी व खुदरा व्यापारी डीएपी खाद के मनमाने दाम वसूल रहे है और किसान बाजार में ब्लैक में बिक रही महंगे दाम पर डीएपी खाद खरीदने को मजबूर है। सियाग ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा की डीएपी,यूरिया की किल्लत समय रहते दूर नही हुई व कालाबाजारी बंद नही हुई तो जिला कांग्रेस कमेटी किसानों को साथ लेकर सड़कों पर उतर कर आन्दोलन करेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!