विंढमगंज थाना प्रभारी ने ताजिया दारों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट (नितेश कुमार)
शनिवार को थाना परिसर विंढमगंज में बिस कमेटी की हुई बैठक।थाना प्रभारी के द्वारा ताजिया दारों और मुस्लिम समुदाय के सम्भ्रांत लोगों के साथ एक बैठक कर क्षेत्र में ताजिया के साइज निकालने तथा जुलुस आदि के सम्बंध में विस्तृत जानकारी हासिल कर ताजिया दारों को सुरक्षा और प्रशासन के गाइड लाइन का पाठ पढ़ाया।
इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी हाल में कोई नई ब्यवस्था अपनाई नही जाएगी और ताजिया में किसी भी प्रकार का अस्त्र शस्त्र आदि लेकर चलना शख्त प्रतिबंध है इस दौरान ताजिया दारों से हर बिंदु पर विस्तृत जानकारी हासिल कर सरकार और प्रशासन के गाइड लाइन से अवगत कराते हुए शान्ति
और सौहार्द पूर्वक पर्व को मनाने की सभी से अपील की गयी। थाना प्रभारी विंढमगंज ने दल बल के साथ क्षेत्र में निकलने वाले ताजिया के स्थानों का भृमण के दौरान सुरक्षा ब्यवस्था का लोगों को दिलाया! इस मौके पर अंजुमन कमेटी महुली सदर कलामुद्दीन सिद्दीकी सिकंदर रिजवी सेक्रेटरी यूनुस आलम खजांची प्रबंधक नफीस राजा शहंशाह आलम अरमान आलम सदरुल आलम मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।