सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ -सवांददाता ब्यूरो चीफ
1.कीटनाशक के प्रभाव से दो नौजवान युवकों की मौत
खेतों में फसल को कीड़ों से बचाने के लिए छिड़का जाने वाला स्प्रे से लगातार किसान अकाल मृत्यु के शिकार हो रहे है। इसके छिड़काव के दौरान थोड़ी सी लापरवाही जान पर भारी पड़ जाती है। इसी कीटनाशक के प्रभाव से दो और नौजवान युवकों की मौत हो गई। दोनों घटनाएं अलग-अलग थाना क्षेत्र की है। पहली घटना नापासर थाना क्षेत्र के गांव नौरंगदेसर की रोही में हुई। जहां खेत में जहरीली स्प्रे चढ़ जाने से 28 वर्षीय बंशीलाल पुत्र देवीराम जाट निवासी कुचोर अगुणी की मृत्यु हो गई। इस संबंध में बंशीलाल के भाई हरचंद ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका भाई बंशीलाल खेत में फसल पर जहरीली स्प्रे कर रहा था। इस दौरान स्प्रे चढ़ जाने से बेहोस हो गया। जिसको पीबीएम अस्पताल बीकानेर में भर्ती करवाया, जहां ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
वहीं दूसरी घटना जिले के रणजीतपुरा थाना क्षेत्र की है। जहां स्प्रे चढऩे से 22 वर्षीय अब्दुल सतार पुत्र पुनुखां निवासी बिजेरी की मौत हो गई। इस संबंध में अब्दुल के भाई श्याम मोहम्मद ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई अब्दुल सतार 26 जून की रात को आठ बजे खेत में स्प्रे कर रहा था। इस दौरान उसे जहर चढ़ गया। ईलाज हेतु पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी मौत हो गई।
2.नापासार थाना क्षेत्र में मिला शव, पुलिस कर रही जांच
जिले के नापासर थाना क्षेत्र में एनएच-11 पर एक व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है। हाईवे पर शव मिलने से क्षेत्र में एकबारगी सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया फिलहाल पुलिस जांच कर रही है तथा आसपास के सीसीटीवी फुटैज भी खंगाले जा रहे है ताकि यह पता चला सके कि यह हादसा है या फिर कोई साजिश। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बीकानेर से नौरंगदेसर के बीच शव मिला। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई, ऐसे में पुलिस द्वारा शिनाख्त के लिए आसपास के पुलिस थानों में भी सूचना भेजी गई है।
3.युवक को गाड़ी से कुचलकर जान से मारने का प्रयास, हालत गंभीर
युवक को जान से मारने की नियत से उस पर हमला करने का मामला सामने आया है। घटना 26 जून की रात करीब साढ़े दस बजे गंगाशहर चौपड़ा बाड़ी स्थित बद्री भैरु मंदिर के पास हुई। इस संबंध में जम्भेश्वर नगर निवासी आदेश पुत्र रामनिवास बिश्नोई ने बाबूलाल पुत्र मोहनराम बिजारणिया, बजरंग पुत्र मोहनराम, सुखदेव पुत्र रामचंद्र, मनीष पुत्र रामचंद्र, रामचंद्र पुत्र हरीराम जाट, राधेश्याम पुत्र पुनमचंद कुम्हार, श्रवण कुम्हार, सुभाष सुथार, पीहू उर्फ ममता गोस्वामी, राजा सोनी व दो-तीन अन्य युवकों के खिलाफ गंगाशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। जिसकी जांच कार्यवाहक एसएचओ मोनिका कर रही हैं।
4.पानी निकालते समय पानी में गिरी महिला और हो गयी मौत
पानी में गिर जाने से महिला की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना खाजुवाला पुलिस थाना क्षेत्र के चक 25 केवाईडीमें 27 जून की शाम की है। इस सम्बंध में मृतका के पति मांगीलाल ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसकी पत्नी खेत में बनी डिग्गी में से पानी निकाल रही थी। इसी दौरान अचानक पैर फिसल जाने से उसकी पत्नी पानी में गिर गयी और उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
5.पूर्व पार्षद के घर के आगे से गाड़ी चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
शहर में लगातार वाहनों की चोरियों बढ़ रही है। हर रोज अलग-अलग क्षेत्रों से ऐसी वारदात सामने आ रही है। ऐसी ही खबर सामने आयी है। जहां पर पूर्व पार्षद के घर के आगे से गाड़ी चोरी हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना सदर पुलिस थाना क्षेत्र के सादुलगंज स्थित पूर्व पार्षद मनोज विश्नोई के घर के आगे की है। जहाँ पर रात करीब 2.30 बजे यह गाड़ी चोरी हुई है। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।बताया जा रहा है कि विश्नोई ने रात को अपने घर के आगे गाड़ी खड़ी की। सुबह देखा तो पाया की घर के आगे से गाड़ी चोरी हो गया। सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पाया कि एक कोई गाड़ी को लेकर जाता दिखाई दे रहा है। पूर्व पार्षद का आरोप है कि आएं दिन शहर के किसी न किसी क्षेत्र से वाहनों की चोरियां हो रही है। जिनके सीसीटीवी सामने आने के बाद भी पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है।


















Leave a Reply