रिपोर्ट:सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
Mon.9670089541.
महराजगंज
15/03/024.
महराजगंज : पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री सोमेंद्र मीना के निर्देशन में वाहन चालकों को पुलिस ने दिया गुलाब…
पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री सोमेंद्र मीना के निर्देशन में महराजगंज यातायात पुलिस और डेंजर्स एडवेंचर्स अंतर्वेद भारत टीम के सदस्यों के साथ मिलकर सक्सेना चौराहे (अब घंटाघर चौक) पर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियम को बताया गया तथा रोड ऐक्सिडेंट को लेकर जागरूक किया गया।यातायात पुलिस टीम तथा डेंजर्स एडवेंचर्स अंतर्वेद भारत टीम के सदस्यों ने संयुक्त रूप से, कहा कि वाहन चालकों को यायायत नियमों के बारे में जानकारी दी।तथा टीम के सदस्यों ने रोड ऐक्सिडेंट के विभिन्न कमियों के बारे में बताया।सिर पर हेलमेट कितना जरूरी है…?
हेलमेट सिर्फ आपकी सिर को ही नहीं बचाता,बल्कि यह आपके पूरे जिंदगी को बचाता
हेलमेट सिर्फ आपकी सिर को ही नहीं बचाता,बल्कि यह आपके पूरे जिंदगी को बचाताहै।इसलिए बाईक चलाते हुए हेलमेट जरूर पहने।बाइक चलाते वक्त मोबाइल पर बात नहीं करें,शराब के नशे में वाहन नहीं चलाएं, सीट बेल्ट का प्रयोग करें…।आदि तमाम जरूरी सुझाओं को चालकों को दिया गया।।
ध्यान दीजिए : भाई साहब आप यात्रा में हैं,और घर में आपके मासूम बच्चे आपका इंतजार कर रहे हैं