लोकेशन मैनपुरी
नेत्रपाल श्रीवास्तव जिला संवाददाता मैनपुरी
एलाऊ थाना पुलिस एवं सर्विलांस टीम स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से चेकिंग के दौरान अवैध तस्करी करने वाला स्मैक सहित पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर भेजा जेल

जनपद मैनपुरी की थाना एलाऊ पुलिस ने सर्विलांस टीम और स्वाट टीम की मदद से वाहन चेकिंग के दौरान अवैध रूप से तस्करी के लिए जा रही स्मैक सहित एक आरोपी को धर दबोचा। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि मुखबिर द्वारा जानकारी हुई कि एक आरोपी अंतरराज्यीय बाजार में स्मैक की तस्करी का कारोबार करता है और वह इसे एक लेकर जा रहा है। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी जितेंद्र उर्फ टिंकू पुत्र ओमकार निवासी मोहल्ला बागवान थाना कोतवाली को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 190 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 38 लाख रुपए है। पुलिस में पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है। टीम में क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार, थाना प्रभारी अवनीश त्यागी, गगन कुमार गौड आदि मौजूद रहे।
















Leave a Reply