रिपोर्टर सोनभद्र /संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
• ग्राम पंचायतों में धड़ल्ले से प्रयोग हो रहा जंगल विभाग का बोल्डर
• जंगल से सटे ग्राम पंचायतों में फल फूल रहा भरष्टचार जिम्मेदार मौन,
सोनभद्र नगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में धड़ल्ले से जंगल विभाग का बोल्डर पत्थर प्रयोग में लाया जा रहा है कोई सुध लेने वाला नही है पंचायत राज विभाग के साथ वन विभाग भी गहरी निद्रा में सोया हुआ है। ताजा मामला ग्राम पंचायत तेनूआ का है जहां ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत के पक्के वर्ग के कार्यों में धड़ल्ले से जंगल का बोल्डर और बालू की जगह भास्सी का प्रयोग किया जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि इस कार्य में कही न कही जंगल विभाग की भी संलिप्तता है है स्थानीय वन रेंज मांची के अधिकारियों कि मौन सहमति है।बोल्डर की ढुलाई मध्य रात्रि में किया जाता है जब भी ग्राम पंचायत में पत्थर की आवश्यकता होती है प्रधान के लोग रात्रि में सोनभद्र या सटे हुए बिहार के जंगलों से बोल्डर कुछ रुपए में ही आसानी से प्राप्त हो जाता है।यही हाल सिर्फ ग्राम पंचायत तेनूआ के अलावा जंगल से सटे सभी ग्राम पंचायतों का है जहां पर धड़ल्ले से जंगली पत्थरों से घटिया निर्माण कार्य ग्राम पंचायतों में कराया जा रहा है जिम्मेदार अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं हो रही है।अगर ग्राम पंचायत टेनुआ में मौके पर जांच की जाय तो जंगली पत्थर मिलने की पूरी संभावना है।जंगल माफियाओं को पुलिस प्रशासन का कोई भय नही है तभी तो अवैध पत्थर के ढुलाई का कार्य जोरों से हो रहा है।देखना है संबंधित वन विभाग और पंचायत राज विभाग कोई कार्यवाही करता है या सिर्फ लीपापोती कर इतिश्री कर देते हैं।