सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
क्षेत्र के गांव सांवतसर में लंबे समय से चल रही विद्युत समस्याओं को लेकर ग्रामीणों का आखिरकार सब्र का बांध टूट गया लंबे समय से झेल रही विद्युत अव्यवस्थाओं के खिलाफ बुधवार को ग्रामीणों ने भारतीय किसान संघ राजस्थान प्रदेश के बैनर तले ग्रामीणों ने इस गंभीर समस्या को लेकर विभाग के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सिंगल फेज बिजली तक मयस्सर नहीं, पुरानी लाइनें हर रोज फॉल्ट कर रही हैं और ढीले तारों से जान का खतरा बना हुआ है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि 2018 में जिन ढाणियों ने कनेक्शन के लिए भुगतान कर दिया, उन्हें आज तक बिजली का इंतजार है। कृषि कनेक्शन की लाइन ट्रिप होने पर FRT का इंतजार करना बेमानी है, क्योंकि किसान खुद ही जान जोखिम में डालकर खंभों पर चढ़ने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने साफ कर दिया कि अब सब्र का बांध टूट है और अगर तुरंत समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन सड़को पर उतरना पड़ेगा ज्ञापन देने वालों में बजरंग धारणियां, शंभूसिंह, अनिल धारणियां, श्योपत और अरुण दर्जी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। उन्होंने मांग की कि गांव की जर्जर लाइनें बदली जाएं, लटकते तार तुरंत दुरुस्त हों, लंबित कनेक्शन जारी किए जाएं और FRT की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाए।


















Leave a Reply