रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी ( उत्तर प्रदेश )
” चैंपियन छात्र वर्ग में ऋषी एवं छात्रा वर्ग में कृष्णा रहे चैपिंयन “
मैनपुरी। डॉ0 भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय औडन्य पडरिया मैनपुरी में प्राचार्य डॉ0 एस पी सिंह के मार्गदर्शन एवं क्रीड़ा प्रभारी श्री विजय आनंद गौतम के नेतृत्व में दशम वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शानदार भब्य समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर रणवीर सिंह डिपार्टमेंट फिजिकल एजुकेशन नेशनल पीजी कॉलेज भोगांव मैनपुरी एवं फुपुक्टा डेलिगेट शिक्षक संघ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा रहे। मुख्य अतिथि के स्वागत में छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुतीकरण, तिलक कर, अभिनंदन स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागी छात्र ,छात्रा एवं विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट, मेडल एवं चैंपियन स्मृति चिन्ह देते हुए पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ खेलकूद में भी प्रतिभाग करें, स्वस्थ रहें, आगे बढ़े। प्रथम सुख निरोगी काया, शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य भी परम आवश्यक है सभी स्वस्थ रहें, आगे बढ़कर अच्छे राष्ट्र का निर्माण करें। उनके उज्जवल भविष्य की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्राचार्य डॉक्टर एसपी सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए चैंपियन छात्र छात्रा को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी एवं कहा कि खूब पढ़ो, खूब खेलो, आगे बढ़ो अपने भविष्य का निर्माण करो । परिवार, समाज एवं राष्ट्र का नाम रोशन करें । क्रीड़ा प्रभारी विजय आनंद गौतम ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी का हार्दिक आभार प्रकट एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। मीडिया प्रभारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी जयप्रकाश यादव ने प्रतिभागी एवं विजयी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं देते हुए आज की प्रतियोगिता के विषय में विस्तार से बताते हुए कहां की चक्का प्रक्षेपण छात्र वर्ग में प्रथम स्थान अमन, द्वितीय स्थान प्रखर प्रताप सिंह, एवं तृतीय स्थान सचिन रहे। छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान कृष्णा, द्वितीय स्थान प्रेटी यादव, तृतीय स्थान सौम्यता शाक्य रही। भाला फेंक प्रक्षेपण छात्र वर्ग में प्रथम स्थान प्रियम मिश्रा , द्वितीय स्थान सफदर, तृतीय स्थान अमन रहे। छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान कृष्णा, द्वितीय स्थान सौम्यता शाक्य, तृतीय स्थान शिवानी राठोर रही। लंबी कूद छात्र वर्ग में प्रथम स्थान रचित प्रताप द्वितीय स्थान सचिन एवं तृतीय स्थान ऋषि रहे। लंबी कूद छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान शालिनी रमन, द्वितीय स्थान सत्यम राजपूत , तृतीय स्थान सौम्यता शाक्य रही। ऊंची कूद छात्र वर्ग में प्रथम स्थान अमित पाल, द्वितीय स्थान ऋषि एवं तृतीय स्थान वैभव चौहान रहे। ऊंची कूद छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान सौम्यता शाक्य, द्वितीय स्थान प्रेटी यादव एवं तृतीय स्थान शालिनी रमन रहे। म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रितु भदौरिया रही। दशम वार्षिक क्रीड़ा समारोह के चैंपियन छात्र वर्ग में ऋषि बीएसी प्रथम सेमेस्टर एवं चैंपियन छात्रा वर्ग में कृष्णा वी ए सिक्स सेमेस्टर रही। इस अवसर पर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अजय प्रताप सिंह , जितेंद्र पाठक, जगजीवन राम, कार्यक्रम अधिकारी जयप्रकाश यादव , प्रमोद कुमार क्रीड़ा प्रभारी , विजय आनंद गौतम , डॉक्टर गीता देवी, डॉक्टर तनु जैन , विजेंद्र कुमार, शिवनंदन सिंह, अरूण एवं महाविद्यालय के छात्र छात्रा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मौजूद रहे।