सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
क्षेत्र के युवा देश व प्रदेश में होने वाली सभी बड़ी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर परचम लहरा रहे है। साथ ही अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहें है। इन युवाओं के परिश्रम और सफलता अन्य युवाओं के लिए प्ररेणीय बन रही है। शनिवार को नीट यूजी 2025 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। जिसमें कस्बें के बिग्गाबास निवासी व भिवंडी प्रवासी स्नेहा पुत्री राहुल बिहानी ने नीट परीक्षा में ऑल इंडिया 32031रैंक हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। बिहानी परिवार में खुशी का माहौल छा गया सभी रिश्तेदार व मित्र स्नेहा को बधाईयां दे रहे है।



















Leave a Reply