सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
इस भयंकर गर्मी में बिजली संकट को लेकर क्षेत्र की जनता के आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आज क्षेत्र के गांव जैसलसर में पिछले 5 दिनों से 80 घरों में लाइट नहीं है। जिससे इस गर्मी में ग्रामीणों की हालत बेहाल है। जीएसएस से लेकर निगम के उच्चाधिकारियों तक लगातार शिकायतें करने के बाद भी सुनवाई नहीं होने से परेशान होकर ग्रामीणों ने जीएसएस पर धावा बोल दिया। मिली जानकारी के अनुसार जैसलसर गांव में पिछले 5 दिनों से बिजली सप्लाई बंद है और गर्मी के कारण हालत बहुत खराब है पिछले 2 साल से 80 घरों में सप्लाई में लगातार व्यवधान आ रहा था और अब पूरी तरह से सप्लाई बंद हो चुकी है। ग्रामीण बिजली विभाग के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन फिर भी समस्या का कोई भी समाधान नहीं निकल पाया है। आज ग्रामीण गांव के जीएसएस को पूर्णत बंद करके धरने पर बैठ गए हैं उनका कहना है कि जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं हो जाता तब गांव जैसलसर का जीएसएस बंद ही रहेगा ।



















Leave a Reply