सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
अहमदाबाद में 12 जून को प्लेन क्रैश में काल कल्वित हुए यात्रियों एवं भविष्य के डॉक्टर्स व नागरिकों को आज ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति श्रीडूंगरगढ़ के धरनास्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राजेंद्र स्वामी ने बताया कि इस दुर्घटना ने हर किसी के भी हृदय को झकझोर कर रख दिया है। धरनास्थल पर उपस्थित नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर मृतात्माओं के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस दौरान मदनलाल प्रजापत,रामकिशन गावड़िया मालाराम कुलड़िया, जावेद बहलिम, प्रकाश गांधी रामनिवास बाना, मुकेश ज्याणी,भंवरलाल प्रजापत उस्मान आरिफ, आमिर खोखर, उस्मान दमामी हारून बहलिम, मोहम्मद याकूब, देवेंद्र स्वामी मौजूद रहे। प्रकाश गांधी ने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 16 जून की संघर्ष समिति द्वारा ट्रॉमा सेंटर निर्माण एवं क्षेत्र की बिजली, पानी समस्याओं के लिए ललकार रैली का आयोजन उपखंड कार्यालय के आगे दिया जायेगा।