Advertisement

आज 23 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना, लू का भी अलर्ट, जून में गर्मी का रिकॉर्ड टूटा

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी

राजस्थान में 23 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना है। मौसम केंद्र के अलर्ट के बाद गर्मी-लू से राहत मिलने की संभावना बढ़ गई है। शुक्रवार को श्रीगंगानगर शुक्रवार को देश का सबसे गर्म शहर रहा। यहां अधिकतम तापमान 49.4 डिग्री पहुंच गया। यहां इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। साथ ही यहां जून महीने में अधिकतम तापमान का 7 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। इससे पहले श्रीगंगानगर में 1 जून 2018 को 49.1 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया था। श्रीगंगानगर में जून महीने का अब तक का सबसे ज्यादा तापमान 14 जून 1934 को 50 डिग्री दर्ज किया गया था। राज्य के 21 शहरों में आज जबरदस्त गर्मी और उमस रही, जिसके कारण यहां तापमान 44 डिग्री से ऊपर दर्ज हुआ।

10 जिलों में गर्मी और 23 जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में गर्मी और लू का रेड अलर्ट जारी किया है। जोधपुर, बाड़मेर, जालोर और चूरू में ऑरेंज अलर्ट और जैसलमेर, बीकानेर, नागौर और झुंझुनूं में येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा जयपुर समेत 23 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है।

जयपुर-अजमेर समेत कई जिलों में बरसात

भीषण गर्मी के बीच कई जिलों में शुक्रवार दोपहर बाद मौसम बदला और आंधी के साथ बारिश हुई। जयपुर, अलवर, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर में बादल छाए और आंधी चलने के साथ बारिश हुई। जयपुर में वीकेआई एरिया में बरसात हुई। दिल्ली-एनसीआर से सटे भरतपुर, हनुमानगढ़ अलवर और झुंझुनूं में भी आंधी चली और बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवा की ब्रांच अब एक्टिव हो गई। राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में पूर्वी हवा का प्रभाव बढ़ने से ह्यूमिडिटी (नमी) का लेवल बढ़ रहा है। इस कारण जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के जिलों में उमस बढ़ गई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!