सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में आज गोभक्त भामाशाह धनराज सुपुत्र दिवंगत आसुराम महिया निवासी दुलचासर ने गोमाता एवं गोवंश के लिए एक झाल गेहूं कि तुड़ी दान स्वरूप समर्पित कर सौभाग्य प्राप्त किया। गौशाला सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि वहीं केदारमल सुपुत्र दिवंगत रतनलाल मुंधड़ा,दुलचासर ने 1 किंवटल 51 मिठे शीतल तरबूजों का पावन भंडारा कर गोमाताओ को भोग लगाया और 50 किलो गोशाला में पक्षियों के लिए चुग्गा (ज्वार) समर्पित किया साथ ही रू1100/-की पावन राशि समर्पित कर पुण्य अर्जित किया भामाशाहों का गोशाला कमेटी आभार व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना कि ये सदैव सुखी स्वस्थ और निरोग रहे।