सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
महापुरुष समारोह समिति श्रीडूंगरगढ़ के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन छुटियों में बच्चों हेतु बाल योग समर कैंप का सुभारम्भ 13 जून शुक्रवार को बाहेती भवन श्रीडूंगरगढ़ में हुआ। एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य समाजसेवी मांगीलाल राठी एवं संस्था अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी,शिविर संयोजक ललित बाहेती ने मां भारती के दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारम्भ किया। संस्था अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु संस्था सतत रुप से प्रयत्नशील है। एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य ने संस्था का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बच्चे समाज एवं राष्ट्र की नींव है इसलिए इस प्रकार से बच्चों का विकास सराहनीय है। शिविर संयोजक संयोजक ललित बाहेती बताया कि शिविर में प्रथम दिवस को 41 बच्चों ने भागीदारी की । शिविर 13 जून से 19 जून तक बाहेती भवन, माता जी मन्दिर के पास आड़सर बास श्री डूंगरगढ़ में सांय 06:30 बजे से 07:30 बजे तक चलेगा। मंत्री सुशील सेरडिया ने अवगत कराया कि शिविर में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ के प्रदेश संरक्षक व ओम योग सेवा संस्था के निदेशक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा,योगाचार्य राकेश कुमार परिहार,योगाचार्य दामोदर प्रसाद बोहरा योगाचार्य मनिष कुमार धामा,सोशल मीडिया पर मशहूर राजस्थानी छोटा टार्जन योगानंद कालवा,बाल योगी योगिता कालवा ने अपनी सेवाएं दी। बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु साहित्यकार सत्यदीप जगदीश स्वामी,डॉ अनिल सोनी,ओमप्रकाश सारस्वत,संजय करवा,सुरेश भादानी उपस्थित रहे ।