सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
क्षेत्र के गांव कितासर भाटियान से बड़ी ही दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है जहां करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई ।मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव कितासर भाटियान में खेत में कृषि कार्य करते समय सुरेश पुत्र श्रवण कुमार जाट को करंट लग गया और परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर हेड कांस्टेबल देवाराम कांस्टेबल राकेश कुमार उप जिला अस्पताल पहुंचे और मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।