सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏
🙏जय श्री कृष्णा🙏
🕉️आज का पंचांग-13.06.2025🕉️
✴️ दैनिक ग्रह गोचर राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ शुक्रवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
_________________________________
____आज विशेष_____
सपने में किन चीजों को देखने से भविष्य में धन की प्राप्ति होने के मिलते हैं संकेत,इन्हें जानिए
_________________________________
__दैनिक पंचांग विवरण____
__________________________________
आज दिनांक………………13.06.2025
कलियुग संवत्…………………5127
विक्रम संवत्………………… 2082
शक संवत्………………. .1947
संवत्सर……………… …श्री सिद्धार्थी
अयन…………………….. .उत्तर
गोल………………………..उत्तर
ऋतु………………………..ग्रीष्म
मास……………………….आषाढ़
पक्ष……………………….. कृष्ण
तिथि….. द्वितीया. अपरा. 3.19 तक / तृतीया
वार…………………….. शुक्रवार
नक्षत्र..पूर्वाषाढ़ा. रात्रि. 11.21 तक / उ.षाढ़ा
चंद्रराशि…….. धनु. रात्रि. 5.38* तक / मकर
योग………… शुक्ल. अपरा. 1.17 तक / ब्रह्म
करण…………. .गर. अपरा. 3.19 तक
करण.. वणिज. रात्रि.3.36* तक / विष्टि(भद्रा)
_________________________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
________________________________
सूर्योदय…………….. प्रातः 5.41.52 पर
सूर्यास्त……………..सायं. 7.21.25 पर
दिनमान-घं.मि.से………….. 13.39.32
रात्रिमान………………….10.20.32
चंद्रास्त…………….. 7.03.11 AM पर
चंद्रोदय…………….. 9.25.50 PM पर
राहुकाल.पूर्वा.10.49 से 12.32 तक(अशुभ)
यमघंट…अपरा. 3.57 से. 5.39 तक(अशुभ)
गुलिक…………… प्रातः 7.24 से 9.07 तक
अभिजित…… मध्या.12.04 से 12.59(शुभ)
पंचक…………………… आज नहीं है।
हवन मुहूर्त………………….. आज है।
दिशाशूल…………………पश्चिम दिशा
दोष परिहार…….. जौ का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता।
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
_________________________________
गौधूलिक काल -सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं 12 मिनट बाद का समय कहलाता है।
_________________________________
✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️
_________________________________
भद्रा मेष,वृष,मिथुन,वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या तुला,धनु,मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ,मीन कर्क,सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।
________________________________
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट
________________________________
लग्न ………वृषभ 27°37′ मृगशीर्षा 2 वो
सूर्य ………..वृषभ 28°3′ मृगशीर्षा 2 वो
चन्द्र ……….धनु 17°23′ पूर्वाषाढ़ा 2 धा
बुध ………….मिथुन 13°44′ आद्रा 3 ङ
शुक्र …………मेष 12°41′ अश्विनी 4 ला
मंगल …………….सिंह 3°23′ मघा 2 मी
बृहस्पति……मिथुन 6°30′ मृगशीर्षा 4 की
शनि ……….मीन 7°3′ उत्तरभाद्रपद 2 थ
राहू * …..कुम्भ 28°44′ पूर्वभाद्रपद 3 दा
केतु * .. सिंह 28°44′ उत्तर फाल्गुनी 1 टे
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
वृषभ ………….. 05:42 – 05:52
मिथुन …………..05:52 – 08:06
कर्ण…………… 08:06 – 10:24
सिंह …………….10:24 – 12:38
कन्या ……………12:38 – 14:51
तुला …………… 14:51 – 17:07
वृश्चिक ………….17:07 – 19:24
धनु ……………..19:24 – 21:29
मकर ……………21:29 – 23:14
कुम्भ …………..23:14 – 24:45*
मीन …………..24:45* – 26:13*
मेष ……………26:13* – 27:51*
वृषभ………… 27:51* – 29:42*
==========================
अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है।
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
चंचल…………….प्रातः 5.42 से 7.24 तक लाभ……………..प्रातः 7.24 से 9.07 तक
अमृत…………..प्रातः 9.07 से 10.49 तक
शुभ…………..अपरा. 12.32 से 2.14 तक
चंचल…………….सायं. 5.39 से 7.21 तक
________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
लाभ……….. रात्रि. 9.57 से 11.14 तक
शुभ…रात्रि. 12.32 AM से 1.49 AM तक
अमृत… रात्रि. 1.49 AM से 3.07 AM तक
चंचल….रात्रि. 3.07 AM से 4.24 AM तक
_________________________________
(विशेष – 4 शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9—12—-13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11–12—-30
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष –यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती,अश्विनी,अश्लेषा,मघा,ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________
10.41 AM तक—पूर्वाषाढ़ा—-2——धा
05.01 PM तक—पूर्वाषाढ़ा—-3——फा
11.21 PM तक—पूर्वाषाढ़ा—-4——-ढ़ा
05.38 AM तक—–उ.षाढ़ा—-1——-भे
_राशि धनु – पाया ताम्र__
________________________________
उपरांत रात्रि तक—–उ.षाढ़ा—-2——भो
___राशि मकर – पाया ताम्र__
________________________________
____आज का दिन____
_______________________________
व्रत विशेष…………………… नहीं है।
अन्य व्रत……………………..नहीं है।
पर्व विशेष………………….. नहीं है।
दिन विशेष…….. .राष्ट्रीय गोल्फ कोर्ट दिवस
पंचक……………….. आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)…… रात्रि. 3.36* से रात्रि. पर्यंत
खगोलीय.. आर्द्रायां-1 गुरु. रात्रि 11.27 पर
खगोलीय……. भरण्यां शुक्र. रात्रि. 9.12 पर
सर्वा.सि.योग…………… . आज नहीं है।
अमृ.सि.योग………………आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग……………. आज नहीं है।
_______________________________
__अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी_
________________________________
आज दिनांक………. ……14.06.2025
तिथि………. आषाढ़ कृष्णा तृतीया शनिवार
व्रत विशेष..आषाढ़ चतुर्थी(चंद्रो.10.11PM)
अन्य व्रत………………….. नहीं है।
पर्व विशेष…………………. .नहीं है।
दिन विशेष……… .विश्व रक्त दानदाता दिवस
पंचक………………….. आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)…………. अपरा. 3.47 तक
खगोलीय……………….. आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग….रात्रि. 12.22* से रात्रि पर्यंत
अमृ.सि.योग…………… आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग………….. आज नहीं है।
________________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥
________________________________
सपने में किन चीजों को देखने से भविष्य में धन की प्राप्ति होने के मिलते हैं संकेत, जानिए स्वप्न शास्त्र से लिये गये अंश
सपने में बहुत बड़ा घर दिखाई देना भी धन के मामलों में शुभ माना गया है।
सपने देखना सामान्य प्रक्रिया है। इंसान सपने में कई चीजें ऐसी देखता है जिसका वास्तविक लाइफ से कुछ लेना देना नहीं होता है। लेकिन ये चीजें भविष्य में होने वाली कुछ घटनाओं का संकेत देती हैं। अब ये संकेत शुभ भी हो सकते हैं और अशुभ भी। यहां हम जानेंगे स्वप्न शास्त्र अनुसार वो कौन सी चीजें हैं जिन्हें देखने से धन लाभ होने के आसार रहते हैं।
सपने में भगवान को देखना शुभ माना जाता है। ये सपना अच्छे दिनों के आने का संकेत देता है। देवी-देवताओं से जुड़े सपने देखने पर धन लाभ होने के प्रबल आसार रहते हैं। ऐसे ही सपने में किसी लड़की को नाचते हुए देखना भी लाभ की प्राप्ति का संकेत देता है। इस सपने का मतलब है कि आपको आने वाले समय में लक्ष्मी की प्राप्ति हो सकती है।
आंवले का पेड़ सपने में देखना शुभ माना जाता है। हिंदू धर्म में इस पेड़ को पूजनीय माना जाता है। अगर आपको ये पेड़ सपने में दिखाई दिया है तो इसका मतलब आपके घर लक्ष्मी आने वाली है। सपने में किसान को खेत में काम करते हुए देखना भी शुभ माना जाता है। ये सपना अज्ञात स्त्रोतों से धन के प्राप्त होने का संकेत देता है।
सपने में बहुत बड़ा घर दिखाई देना भी धन के मामलों में शुभ माना गया है। सपने में सफेद फूलों की माला, हीरे के आभूषण, सफेद संगमरमर के पत्थर देखना भी शुभ माना जाता है। सपने में पतंग उड़ाते हुए देखना, दिया सलाई देखना, आम देखना, पार्सल प्राप्त करना भी शुभ संकेत है। विदुर नीति: व्यक्ति को इन तीन चीजों का तुरंत कर देना चाहिए त्याग, ये चीजें खोलती हैं नरक के द्वार
सपने में मल मूत्र त्यागते देखना, उल्टी करना, कीड़े मकोड़े खाना, गन्दी वस्तुओं देखना भी धन की प्राप्ति का सूचक माना जाता है। सपने में दही देखना, दूध पीना, जौ खाना, दही खरीदते हुए देखना भी शुभ माना जाता है। सपने में बाल झड़े हुए देखना, अपने आप को बिना बालों के देखना भी धन प्राप्त होने का सूचक माना जाता है।
सपने में कुम्हार को घड़ा बनाते हुए देखना भी शुभ होता है। सपने में ऊंट और हाथी का दिखाई देना भी आपार धन-प्राप्ति का सूचक है।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। आपको परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ बिताने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौक़ा मिलेगा। छात्रोंं के दिमाग में आज प्यार का बुखार छा सकता है और इस वजह से उनका काफी समय बर्बाद हो सकता है।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज इच्छाशक्ति की कमी आपको भावनात्मक और मानसिक परेशानियों में फँसा सकती है। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। जीवनसाथी आपका ख़याल रखेगा। अपने दिल की बात ज़ाहिर करके आप ख़ुद को काफ़ी हल्का और रोमांचित महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए अपनी क्षमताओं को मांजने की कोशिश करें। अपने जरुरी कामों को निपटाकर आज आप अपने लिए समय तो अवश्य निकालेंगे लेकिन इस समय का उपयोग आप अपने हिसाब से नहीं कर पाएंगे। आप महसूस कर सकते हैं कि जीवनसाथी का प्यार सारे दुःख-दर्द भुला देता है।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में वृद्धि कर सके। जितना आपने सोचा है, आपके दोस्त उससे ज़्यादा मददगार साबित होंगे। जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। जीवनसाथी की ओर से मिले तनाव के चलते सेहत पर बुरा असर पड़ना संभव है।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। आपका काम दरकिनार हो सकता है- क्योंकि आप अपने प्रिय के साथ में ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे। इस राशि के कारोबारियों को आज कारोबार के सिलसिले में अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है। यह यात्रा आपको मानसिक तनाव दे सकती है। नौकरी पेशा लोगों को आज ऑफिस में इधर-उधर की बातें करने से बचना चाहिए। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। आपका जीवनसाथी किसी फ़रिश्ते की तरह आपका बहुत ध्यान रखेगा।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। पारिवारिक सदस्यों से मतभेद ख़त्म कर आप अपने उद्देश्यों की पूर्ति आसानी से कर सकते हैं। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शौकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। अपने क़रीबी लोगों के सामने ऐसी बातें उठाने से बचें, जो उन्हें उदास कर सकती हैं। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण काम करेंगे। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। आज आपको प्यार का जवाब प्यार से मिलेगा। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज आपका ग़ुस्सा राई का पहाड़ बना सकता है, जो आपके परिवार को नाराज़ कर सकता है। वे लोग ख़ुशक़िस्मत हैं जो अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रख सकते हैं। इससे पहले कि आपका ग़ुस्सा आपको ख़त्म करे, आप उसे ख़त्म कर दें। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। परिवार के लोगों से अपनी परेशानियां साझा करके आप हल्का महसूस करते हैं, लेकिन कई बार आप अपने अहम को आगे रखकर घर वालों को जरुरी बातें नहीं बताते। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ऐसा करके परेशानी और भी बढ़ेगी कम नहीं होगी। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। किसी नये काम के आगाज के लिए आपको पहले उसके बारे में अनुभवी लोगों से बात करनी चाहिए। अगर आज आपके पास समय है तो उस क्षेत्र के अनुभवी लोगों से मिल लें जो काम आप शुरु करने वाले हैं। जीवनसाथी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ़ ले जा सकता है।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा। आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। इस राशि के छात्र छात्राओं को आज के दिन पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आज आप अपना कीमती समय दोस्तों के चक्कर में बर्बाद कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में स्थिति हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
यह दिन आपके लिये हँसी की चमक से भी उजला दिन है, जब ज़्यादातर चीज़ें आपके मन के मुताबिक़ होंगी। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। ऐसे काम हाथ में लें, जो रचनात्मक प्रकृति के हैं। इस राशि के लोगोंं को आज शराब सिगरेट से दूर रहने की जरुरत है क्योंकि इससे आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। आपको या आपके जीवनसाथी को चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
अपनी ऊर्जा को व्यक्तित्व-विकास के काम में लगाएँ, जिससे आप और भी बेहतर बन सकें। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। शाम को रसोई के लिए ज़रूरी चीज़ों की ख़रीदारी आपको व्यस्त रखेगी। आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में आप ख़ुद को ख़ास महसूस करेंगे। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और नियमित व्यायाम करते रहें। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। सारी दुनिया की मदहोशी उन ख़ुशनसीबों के बीच सिमट जाती है, जो प्यार में हों। जी हाँ, आप वही ख़ुशनसीब हैं। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं। शाम के वक्त आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया। जब आप अपने जीवनसाथी से भावनात्मक तौर पर जुड़ते हैं, तो नज़दीकी अपने आप महसूस की जा सकती है।
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
_________________