Advertisement

कस्बे के बन्द मकान में चोरों की सेंधमारी, 25 लाख से अधिक गहनों व नगदी पर किया हाथ साफ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ

श्रीडूंगरगढ़ में एक घर को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए 25 लाख रुपयों पर हाथ साफ कर दिया और जब मकान मालिक घर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। कस्बे के वार्ड संख्या 30 स्थित आडसर बास में एक बंद मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाकर करीब 25 लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब मकान मालिक की पत्नी जशोदा मंगलवार, 10 जून को श्रीडूंगरगढ़ पहुंची और घर संभालने पहुंची। जानकारी के अनुसार, मकान मालिक संदीप कुमार सारस्वत दिल्ली में निजी रोजगार करता है और उसके पिता काशीराम राजकोट में रहते हैं। 4 मई को घर पर ताला लगाकर काशीराम राजकोट चले गए थे जबकि संदीप पहले से ही दिल्ली में था। 10 जून को संदीप की पत्नी जशोदा जब घर पहुंची तो दरवाजे और अलमारियों के ताले टूटे मिले। घर के अंदर बिस्तर, कपड़े और अन्य सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने तुरंत ससुर काशीराम को सूचना दी, जिन्होंने संदीप को फोन किया। संदीप उसी रात दिल्ली से रवाना होकर श्रीडूंगरगढ़ पहुंचा और घर की प्रारंभिक जांच की। जांच में सामने आया कि अज्ञात चोर मकान से सोने का डोरा दो नग, कुल वजन 25 ग्राम), हाफ सेट (दो नग, 85 ग्राम), सोने की अंगूठियां (दो नग, 25 ग्राम), सोने के झूमके (दो जोड़ी, 30 ग्राम), चांदी की पाजेब (तीन जोड़ी), चांदी की लक्ष्मी-गणेश मूर्ति (करीब 450 ग्राम), चांदी के बर्तन (करीब 5 किलो), नकद 3.45 लाख रुपये, करीब 200 नई साड़ियां, तीन सूटकेस, पांच बैग, एक गुल्लक जिसमें 8 से 10 हजार रुपये, चाय-दाल आदि राशन सामग्री, 60 इंची सोनी टीवी, वोल्टास कंपनी का ओवन, बजाज की मिक्सी, ओसवाल सिलाई मशीन, बाथसेट, डाइनिंग सेट आदि चुराकर ले गए। चोरी गए सामान की कुल अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!