सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़ नेशनल हाईवे पर तहसील के सामने अभी कुछ देर पहले बाइक व पिकअप की टक्कर हो गई जिसमें
बाइक सवार 2 युवक घायल हो गए सूचना मिलते ही डॉ एपीजे अब्दुल कलाम एंबुलेंस मौके पहुंची व शीघ्रता से घायलो को उप जिला अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार जारी घायल अशोक 22 वर्षीय पुत्र बीरबल प्रजापत निवासी बेनिसर महावीर 25 वर्षीय पुत्र रिग्ताराम निवासी आड़सर बास के रूप में हुई




















Leave a Reply