Advertisement

बस्ती : सोमेश हत्याकाण्ड के विरोध में भारत मुक्ति मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

www.satyarath.com

०रिपोर्ट: शिवेश शुक्ला, बस्ती ( उत्तर प्रदेश )०

satyarath.com

बस्ती । गुरूवार को भारत मुक्ति मोर्चा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन के नेतृत्व में कटेश्वर पार्क स्थित बाबा साहब की प्रतिमा से जिलाधिकारी कार्यालय तक पद यात्रा निकालकर अन्याय, अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन किया जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से डीएम को दिये ज्ञापन में मांग किया गया कि रामपुर जनपद के तहसील व थाना मिलक ग्राम सिलई बडा गांव में जाटव जाति के कक्षा 10 के छात्र सोमेश पुत्र गेदनलाल की पुलिस ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दिया। गांव के दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जाटव और पुलिस प्रशासन के बीच डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा लगाने और पार्क बनवाने की मांग को लेकर यह विवाद हुआ। मांग किया कि सोमेश के हत्यारों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय। भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन ने ज्ञापन देने के बाद कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के नेतृत्व में न्याय दिलाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय और प्रान्तीय स्तर पर संघर्ष किया जा रहा है।इसी कड़ी में डीएम को सौंपें दूसरे ज्ञापन में भारत मुक्ति मोर्चा ने मांग किया कि परसुरामपुर थाना क्षेत्र के रोहदा गांव में दलित राजाराम के अपहरण और हत्या मामले में पुलिसकर्मी सुरेन्द्र कुमार वर्मा के विरूद्ध भी मुकदमा दर्ज कर न्याय दिलाया जाय। आर.के. आरतियन ने कहा कि पुलिस मामले में लीपापोती कर हत्या के मामले में दुर्घटना में बदलकर रफा दफा कर देना चाहती है। बताया कि दलित अनीता देवी पत्नी गुलाब चन्द ने पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर अपने ससुर राजाराम के अपहरण और हत्या मामले में पुलिसकर्मी सुरेन्द्र कुमार वर्मा के विरूद्ध भी मुकदमा दर्ज कराने की मांग किया था किन्तु कोई कार्रवाई नहीं की गई। यदि पुलिसकर्मी सुरेन्द्र कुमार वर्मा के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी न की गई तो पार्टी आन्दोलन को बाध्य होगी।

ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से हृदय गौतम, बुद्धेश राना, चन्द्रिका प्रसाद, ससाग्रसेन मेधाकर, गुलाब चन्द, राम सुरेश यादव, रामलेश बौद्ध, हरिनाथ, सूरज कुमार, उर्मिला देवी, अनीता देवी, ऊषा देवी, मंसूरा देवी, आलोक कुमार, सरिता राव के साथ ही बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!