श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव मिंग्सरिया में पक्षी प्रमियों ने घायल राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बचाकर सराहनीय कार्य किया। पशु-पक्षी प्रेमी बाल गोपाल गौशाला के अध्यक्ष तुलछाराम प्रजापत ने बताया कि माताजी मन्दिर के पास एक खेत मे दो मोर आपस मे झगड़ रहे थे जिससे दूसरा मोर बुरी तरह घायल हो गया जिसकी सूचना मिलने पर टीम सहित मौके पर पहुंचकर घायल मोर का रेस्क्यू कर गौशाला लेकर आए जहाँ प्राथमिक उपचार कर खाने-पीने की व्यवस्था की ततपश्चात वन विभाग की टीम को सूचना दी। मौके पर विभाग के अधिकारी पहुंचे जिन्हें सुरक्षित सुपुर्द कर दिया। इस दौरान बीरबल सुथार, रामलाल सुथार,फूसाराम, राधा ने भी मोर की देखभाल की। गौशाला अध्यक्ष तुलछाराम सहित युवाओ व राधा की इस सतर्कता और जीव प्रेम की वन विभाग ने सराहना की है।
