Advertisement

 महराजगंज में शांति पूर्वक पढ़ी गई, ईद – उल – अजहा की नमाज़, प्रशासन की रही सख्त पहरा

 महराजगंज में शांति पूर्वक पढ़ी गई, ईद – उल – अजहा की नमाज़, प्रशासन की रही सख्त पहरा

महराजगंज

Beauro Reporte : शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”

महराजगंज में सभी प्रमुख ईदगाहों तथा मस्जिदों में अकीदत से अदा की गई ईद – उल – अजहा की नमाज़

नमाज़ के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक – दूसरे को गले लगाकर दी बकरीद की मुबारकबाद

ईदग़ाहों में बकरीद की नमाज़ अदा कर मांगी गई, मुल्क में अमन, शांति और भाईचारे की दुआ

ईद – उल – अजहा यानी बकरीद के अवसर पर, कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करने और त्यौहार को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए, श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के साथ जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने पैदल मार्च कर स्थिति का जायजा लिया

वहीं जिले में बकरीद का त्यौहार शांति पूर्वक मनाने के लिए, तथा जिले की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था मजबूत बनाए रखने के लिए पुलिस टीम ने,

जिले के महत्वपूर्ण स्थानों, एवं चौराहों, तथा भीड़ – भाड़ और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में लगातार रूट मार्च किया

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!