लखीमपुर खीरी
रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दंपती समेत तीन की मौत चालक मौके से फरार
लखीमपुर खीरी। दाेस्त के साथ उसकी पत्नी को दवा दिलाने जा रहे बाइक सवार को रोडवेज बस ने सामने से ही टक्कर मार दी। बस की टक्कर से पति और पत्नी समेत तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान भेजा, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घाेषित कर दिया, जबकि महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसकी भी मौत हो गई। रोडवेज बस को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया, जबकि चालक फरार हो गया।
लखीमपुर से बरेली जा रही शाहजहांपुर डिप्पो की चपेट में आए 3 बाइक सवार
है जिला शाहजहांपुर जिले गांव सिसौरा सिसौरी थाना बंडा निवासी संजीव सक्सेना अपनी बाइक से पास के ही गांव धर्मापुर निवासी दोस्त राम औतार व उनकी पत्नी खिलौना देवी के साथ बाइक से लखीमपुर जा रहे थे। बताया गया कि खिलौना देवी को दवा दिलाने जा रहे थे। लखीमपुर गोला मार्ग पर फरधान थाना क्षेत्र में पचपेड़वा गांव के सामने सुबह करीब 11 बजे लखीमपुर से बरेली जा रही शाहजहांपुर डिपो की रोडवेज बस ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से बाइक सवार तीनों लोग सिर के बल सड़क पर गिर गए। चालक संजीव का हेलमेट फट गया और सिर में गंभीर चोटें आईं। हादसे की जानकारी पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी भेजा। सीएचसी में चिकित्सक ने संजीव सक्सेना (35) और राम औतार उर्फ़ खेमकरन (38) को मृत घोषित कर दिया। घायल खिलौना देवी (34) को जिला अस्पताल ओयल रेफर कर दिया था। जहां देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई।
रोडवेज बस को फरधान पुलिस ने लिया कब्जे में
लिया उधर, रोडवेज बस को फरधान पुलिस ने कब्जे में ले लिया। बस की सवारियों को दूसरे साधनों से गंतव्य स्थलों के लिए रवाना किया गया। वहीं, चालक मौके से फरार हो गया। एसओ कौशल किशोर ने बताया मृतक राम औतार के भाई लाखन की तहरीर पर रोडवेड बस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बस कब्जे में है चालक फरार हो गया है।
रिपोर्टर – अंकित वर्मा