Advertisement

महराजगंज : कलियुगी मां ने अपने जिगर के दो टुकड़ों की हत्या कर,खुद आत्म हत्या करने की कोशिश की 

www.satyarath.com

satyarath.com☞ दोनों बेटियों के डेड बॉडी को चिकित्सकों ने भेजा पोस्टमार्टम…

☞ कलियुगी मां का इलाज चल रहा है बी आर डी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में …

☞ महिला का पूरा परिवार रहता है पंजाब में

☞ महराजगंज जनपद के निचलौल थानाक्षेत्र के एक गांव में एक कलियुगी मां ने अपने जिगर के दो टुकड़ों को मौत के घाट उतार,खुद जान देने की कोशिश कर बैठी।घटना की सूचना पर पहुंचे महिला के रिश्तेदारों ने घायल महिला और उसकी मृतक दोनों बेटियों को लेकर, ईलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय महराजगंज पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने दोनों बेटियों की मृत्यु होने की पुष्टि करते हुए,पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,वहीं घायल महिला को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी मुताबिक निचलौल थानाक्षेत्र के घोड़हवा निवासी साक्षी (34 वर्ष) पत्नी अमन ने अपने दो बेटियों अपेक्षा 8 वर्ष और आरोही 3 वर्ष की चाकू से काट कर मौत की नींद सुला दिया। दोनों बेटियों की हत्या के बाद कलियुगी मां साक्षी ने अपने हाथ की नशें भी बुरी तरह काट कर आत्म हत्या की पूरी कोशिश की।घटना की सुग – बुगाहट मिलने पर आसपास के पड़ोसी और महिला के रिश्तेदारों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की भयानक मंजर देख दंग रह गए।आनन फानन में रिश्तेदारों ने घायल महिला और उसकी मृतक दोनों मासूम बेटियों को ईलाज के लिए लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय महराजगंज पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने दोनों बेटियों अपेक्षा 8 वर्ष और आरोही 3 वर्ष की मौत की पुष्टि करते हुए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।घायल महिला साक्षी की प्राथमिक इलाज के बाद बी आर डी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।दबी जुबान चर्चा मुताबिक महिला की लिखी गई सुसाइड नोट भी वॉयरल हो रहा है।महिला के पति अमन सहित सास ससुर पंजाब में रहकर नौकरी करते हैं।जिससे परिवार की बेहतर देखभाल और तरक्की हो सके।लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।

• दोनों मासूम बेटियां अपनी मां का क्या बिगाड़ा था…?

चर्चाओं के मुताबिक महिला का व्यवहार कैसा था,क्या नहीं था…?इससे ओ दोनों मासूम बेटियां बेखबर तो रही होंगी।अपेक्षा और आरोही तो अभी मासूम ही थीं।उन्होंने उसका क्या बिगाड़ा था,जो अभी ठीक से कुछ समझ भी नहीं पातीं।अपेक्षा और आरोही कभी ख्वाब में भी नहीं सोंची होंगी,की मेरी मां कभी मेरी जान की दुश्मन बन जाएगी।लेकिन साक्षी ने अपने ही जिगर के दो टुकड़ों के गले पर धारदार हथियार रेत कर मौत की नींद हमेशा के लिए सुला दिया।आज भले ही ओ जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है।लेकिन अपनी ही कोख में पाली दो मासूमों की जिंदगी समाप्त कर दी।

• एस०पी० सोमेंद्र मीना ने किया घटनास्थल का निरीक्षण,

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना निचलौल थानाक्षेत्र के घोड़हवा गांव (घटनास्थल) पहुंचे।जहां उन्होंने बारीकी से एक – एक बिंदु पर निरीक्षण किया।तथा परिवार के मौजूद अन्य परिजनों से मिल कर जानकारी जानकारी लिया।

☞ ब्यूरो रिपोर्ट:सत्यार्थ वेब न्यूज

शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”

मो०9670089541.

महराजगंज( उत्तर प्रदेश)

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!