सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर दौरे के दौरान आज देशनोक स्थित करणी माता मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर देवी मां का आशीर्वाद लिया। उन्होंने देवी माँ के दर्शन किए और गर्भगृह में जाकर काबों के दर्शन कर पूजन किया। ततपश्चात माथा टेका इस दौरान उनके साथ राज्यपाल मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे। मंदिर परिसर में पहुंचने पर प्रधानमंत्री ने करणी माता के चरणों में चढ़ावा चढ़ाया और पूजा-अर्चना की। मंदिर ट्रस्ट की ओर से पीएम मोदी का विशेष सम्मान भी किया गया। पूजा के पश्चात प्रधानमंत्री कुछ समय के लिए मंदिर परिसर में रुके और वातावरण का अवलोकन किया। मंदिर से बाहर निकलते वक्त प्रधानमंत्री ने आमजन का अभिवादन किया और लोगों से मुलाकात भी की। इसके बाद वे देशनोक रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर देशनोक में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और स्थानीय लोगों में गजब का उत्साह और श्रद्धा देखने को मिली।






















Leave a Reply