सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा में शामिल छात्रों को इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 12वीं कक्षा के नतीजे कल (22 मई 2025) शाम 5 बजे घोषित किए जाएंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जुड़ेंगे। बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि विज्ञान, कला और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा। छात्र अपने नतीजे
आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajeduboard.nic.in पर देख सकते हैं।
इस साल राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा परीक्षा 6 मार्च से 9 अप्रैल तक कराई गईं थी। इसमें 8 लाख से ज्यादा छआत्र शामिल हुए थे। इनमें से साइंस में 2 लाख 73 हजार 984, कॉमर्स में 28 हजार 250 आट्र्स में 5 लाख 87 हजार 475 और वरिष्ठ उपाध्याय में 3907 स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे। वहीं 10वीं के नतीजे भी अब जल्द ही घोषित किए जाएंगे।
ऐसे चेक कर सकते हैं
सबसे पहले छात्रों को राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।
2 – फिर होम पेज पर दिए आरबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें।
3 – अब रोल नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें।
4 – मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी।
5 – अब चेक करें और डाउनलोड करें।
पिछले साल 12वीं के नतीजे कैसे रहे?
राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा में पिछले साल तीनों स्ट्रीम में शानदार नतीजे रहे। कॉमर्स में 26,622 छात्रों में से 98.95 फीसदी सफल हुए थे। जिसमें लड़कियों में 99.51 फीसदी र लड़कों में 98.66 छात्र पास हुए थे। इसी तरह कला सट्रीम में सबसे ज्यादा 5.78 लाख छात्र रजिस्टर्ड थे। जिनमें से कुल 96.88 फीसदी छात्र पास हुए थे। इसमें लड़कियों में 97.86 फीसदी और लड़कों में 95.80 फीसदी पास हुए थे। ऐसे ही साइस स्ट्रीम में 2.60 लाख छात्र रजिस्टर्ड थे। इनमें से 97.73 फीसदी छात्र पास हुए थे। जिसमें 98.90 फीसदी लड़कियां और 97.08 फीसदी लड़के पास हुए थे।