सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ
वर्तमान में देश जिस तकनीकी विकास पर विश्व भर में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है उनकी नींव पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने रखी थी। उन्ही की दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि आज आईटी क्षेत्र में देश के करोड़ो युवा भारत का डंका बजा रहे है। यह बात कही राजीव गांधी पंचायती राज संस्थान के जिलाध्यक्ष हरिराम बाना ने ओर मौका था बाना के कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा का। सभा मे बाना ने गांधी द्वारा देश हित मे दिए गए अपने जीवन के बलिदान को नमन करते हुए उनसे प्रेरणा लेकर कांग्रेस विचारधारा को मजबूत करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में बाना सहित राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के संभाग प्रभारी विमल भाटी, बीरबल देहडू,पार्षद दाऊद अली, पेमाराम सारण राजेश डेलू,सरवर हिन्दुस्थानी,प्रकाश दुसाद,राकेश सारण,हेतराम डेलू,कालू बाना,विनोद मेघवाल राजपाल डेलू आदि कार्यकर्ताऒ ने दिवंगत गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम में दो मिनिट के मौन व राजीव गांधी अमर रहे के नारे लगा कर उन्हें याद किया गया।