Advertisement

भीषण गर्मी में वार्ड 24 पेयजल संकट और लो वोल्टेज की दोहरी मार झेल रहा है सप्ताह में एक बार हो रही जलापूर्ति ट्यूबेल व ट्रांसफार्मर की मांग पढ़े पूरी खबर

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ

इस भीषण गर्मी में कस्बे के बिग्गाबास के वार्ड संख्या 24 के निवासी गत पेयजल व बिजली की दोहरी मार झेल रहे है। एक सप्ताह से जलदाय विभाग की अनदेखी के कारण जलापूर्ति के लिए तरस रहे हैं वहीं न्यून वोल्टेज की मार गत वर्ष से झेल रहे हैं। वार्डवासियों ने बताया कि इस वार्ड में जलदाय विभाग अनियमितता के चलते एक सप्ताह में एक बार ही जलापूर्ति कर रहे हैं। जल समस्या के कारण लोगों को महंगे दामों में पानी के टैंकर डलवाने पड़ रहे हैं। जलदाय विभाग एक तरफ तो एकान्तर जलापूर्ति के दावे कर रहा है लेकिन जमीनी हकीकत इसके विपरीत है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के स्थानीय सहायक अभियंता कैलाश वर्मा के अनुसार शहर की जलापूर्ति के लिए महज 22 ट्यूबवेल से काम चलाना पड़ रहा है,उसी में कभी ट्यूबवेल की केबल तो कभी मोटर जल जाती है जिससे निर्धारित समय पर जलापूर्ति नहीं हो पा रही है।पूरे शहर की जलापूर्ति के लिए न्यूनतम 66 ट्यूबवेल की आवश्यकता है। जहां एकान्तर जलापूर्ति नहीं हो पा रही हैं उस क्षेत्र के लिए आवश्यकता होने पर विभाग द्वारा पानी टैंकर भी भेजे जा रहे हैं। पूर्व पार्षद मूलचंद स्वामी ने जिला कलेक्टर और जलदाय विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र भेज कर जलापूर्ति की वस्तुस्थिति से अवगत कराया है।

9 घंटे बिजली गुल

मंगलवार रात्रि इसी वार्ड में बिजली केबल जल जाने की वजह से लोगों को लगभग 9 घंटे बिजली से महरूम होना पड़ा।वार्ड के लोगों की शिकायत पर बुधवार को 9 बजे तक केबल बदलने का कार्य हो सका और विधुत आपूर्ति बहाल की गई।इसके अलावा यहां गत एक साल से कम विधुत वोल्टेज के कारण भी उपभोक्ता परेशान है।वार्डवासियों ने एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की मांग भी विभाग की थी लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। वार्डवासियों ने जल्द स्थायी समाधान की मांग की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!