Advertisement

श्री राम शिक्षण संस्थान सलेमपुर बरतल नवाबगंज फर्रुखाबाद के दो बच्चों का सर्वोदय विद्यालय (आश्रम पद्धति)कक्षा 6 के लिए हुआ चयन हुआ

जनपद फर्रुखाबाद
न्यू रिपोर्टर  विकाश बाबू शाक्य

oplus_144703520

oplus_144703520

जय प्रकाश नारायण सर्वोदय आवासीय विद्यालय (आश्रम पद्धति) में श्री राम शिक्षण संस्थान सलेमपुर बरतल नवाबगंज फर्रुखाबाद के दो बच्चों का कक्षा 6 के लिए हुआ चयन हुआ । प्रबन्धक विकाश बाबू शाक्य ने बताया कि हमारे विद्यालय में तीन बच्चों ने आवेदन किया था जिसमें दो बच्चों का चयन हुआ है । जिनका नाम प्रशांत और सुशांत है। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

oplus_148897792

प्रबन्धक ने बताया कि हम अपने विद्यालय में नवोदय,सैनिक स्कूल, सर्वोदय विद्यालय जैसे की परीक्षा के लिए एडवांस क्लास लगवाते है जोकि पूर्णतया निःशुल्क है। विद्यालय के संस्थापक श्री महेन्द्र सिंह शाक्य एवं अध्यक्ष राहुल कुमार शाक्य,अनूप शाक्य,शिवम् दुबे,कुंवर पाल शाक्य,अवनीश कुमार, रवी बाबू, सोमेश कुमार आदि अध्यापकगण मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!