सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏
🙏जय श्री कृष्णा🙏
🕉️आज का पंचांग-21.05.2025🕉️
✴️ दैनिक ग्रह गोचर राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ बुधवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
🕉️💥💥🌄💥💥🕉️
_________________________________
____आज विशेष______
गुरु ग्रह की अतिचारी गति से क्या तात्पर्य है।
इससे क्या प्रभाव पड़ते है…? इसे समझिये
_________________________________
____दैनिक पंचांग विवरण____
__________________________________
आज दिनांक………………… 21.05.2025
कलियुग संवत्……………………5127
विक्रम संवत्………………….. 2082
शक संवत्…………………….1947
संवत्सर………………….. श्री सिद्धार्थी
अयन……………………….उत्तर
गोल…………………………उत्तर
ऋतु………………………..ग्रीष्म
मास………………………ज्येष्ठ
पक्ष………………………. कृष्ण
प्रतिपदा….नवमी. रात्रि. 3.22* तक / दशमी
वार……………………….बुधवार
नक्षत्र.. शतभिषा. सायं. 6.58 तक /पूर्वाभाद्र
चंद्रराशि…………….. कुंभ. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग…. वैधृति. रात्रि. 12.34* तक / विष्कुंभ
करण…………….तैत्तिल. अपरा. 4.13 तक
करण……… गर. रात्रि. 3.22* तक / वणिज
_________________________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
_______________________________
सूर्योदय……………… प्रातः 5.45.13 पर
सूर्यास्त…………….. सायं. 7.11.13 पर
दिनमान-घं.मि.से…………… 13.25.59
रात्रिमान……………………10.33.37
चंद्रास्त……………….1.09.28 PM पर
चंद्रोदय……………. .2.00.16 AM पर
राहुकाल…अप.12.28 से 2.09 तक(अशुभ)
यमघंट……प्रातः 7.26 से 9.07 तक(अशुभ)
गुलिक……पूर्वा. 10.47 से से 12.28 तक
अभिजित…मध्या.12.01 से 12.55(अशुभ)
पंचक…………………….. जारी है।
पंचक समाप्ति…24.05.2025 – 1.48 PM
हवन मुहूर्त………………… आज नहीं है।
दिशाशूल…………………… उत्तर दिशा
दोष परिहार……तिल का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
_________________________________
गौधूलिक काल -सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं 12 मिनट बाद का समय कहलाता है।
_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष,वृष,मिथुन,वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या तुला,धनु,मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ,मीन कर्क,सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।
________________________________
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट
________________________________
लग्न ……….. वृषभ 5°26′ कृत्तिका 3 उ
सूर्य ………….. वृषभ 6°0′ कृत्तिका 3 उ
चन्द्र ………कुम्भ 12°27′ शतभिषा 2 सा
बुध ^ ………… मेष 25°17′ भरणी 4 लो
शुक्र ……………मीन 20°39′ रेवती 2 दो
मंगल ………. कर्क 21°8′ आश्लेषा 2 डू
बृहस्पति … मिथुन 1°21′ मृगशीर्षा 3 का
शनि ………मीन 5°33′ उत्तरभाद्रपद 1 दू
राहू * …..कुम्भ 29°57′ पूर्वभाद्रपद 3 दा
केतु * ..सिंह 29°57′ उत्तर फाल्गुनी 1 टे
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
वृषभ ……………05:45 – 07:23
मिथुन …………. 07:23 – 09:37
कर्ण…………… 09:37 – 11:54
सिंह …………… 11:54 – 14:08
कन्या ………….. 14:08 – 16:21
तुला …………… 16:21 – 18:38
वृश्चिक ……….. .18:38 – 20:55
धनु ……………..20:55 – 22:59
मकर ……………22:59 – 24:44*
कुम्भ ………….24:44* – 26:15*
मीन …………..26:15* – 27:43*
मेष ……………27:43* – 29:22*
वृषभ ………….29:22* – 29:45*
==========================
अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है।
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
लाभ……………. प्रातः 5.45 से 7.26 तक
अमृत…………….प्रातः 7.26 से 9.07 तक
शुभ…………..पूर्वा. 10.47 से 12.28 तक
चंचल……………अपरा 3.50 से 5.30 तक
लाभ……………..सायं. 5.30 से 7.11 तक
_________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
शुभ……………..रात्रि. 8.30 से 9.50 तक
अमृत………….रात्रि. 9.50 से 11.09 तक
चंचल….रात्रि. 11.09 से 12.28 AM तक
लाभ…रात्रि. 3.06 AM से 4.26.AM तक
_________________________________
(विशेष – 4 शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9—12—-13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—30
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये।
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________
07.19 AM तक—शतभिषा—–2——सा
01.09 PM तक—शतभिषा—–3——सी
06.58 PM तक—शतभिषा—–4——-सु
___राशि कुंभ – पायाताम्र____
12.43 AM तक–पूर्वाभाद्र ——1——से
उपरांत. रात्रि तक–पूर्वाभाद्र——2——सो
___राशि कुंभ – पाया लोह__
________________________________
_____आज का दिन_____
_______________________________
व्रत विशेष…………………… नहीं है।
अन्य व्रत……………………. नहीं है।
पर्व विशेष…………………… नहीं है।
दिवस विशेष……….राजीव गाँधी पुण्य तिथि
दिवस विशेष…………अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस
पंचक……………………… जारी है।
पंचक समाप्ति..24.05.2025 – 1.48 PM
विष्टि(भद्रा)………………. आज नहीं है।
खगोलीय…कृतिकायां बुध. रात्रि. 10.17 पर
सर्वा.सि.योग…………….. आज नहीं है।
अमृ.सि.योग……………….आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग………………आज नहीं है।
_______________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
_________________________________
आज दिनांक……………..22.05.2025
तिथि…………… ज्येष्ठ कृष्णा दशमी गुरुवार
व्रत विशेष…………………. नहीं है।
अन्य व्रत…………………… नहीं है।
पर्व विशेष……………………. .नहीं है।
दिवस विशेष……. विश्व जैव विविधता दिवस
पंचक…………………….. जारी है।
पंचक समाप्ति.. 24.05.2025 – 1.48 PM
विष्टि(भद्रा).अपरा.2.22 से रात्रि 1.13* तक
खगोलीय………………….. आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग………………. आज नहीं है।
अमृ.सि.योग…………………आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग………………..आज नहीं है।
_______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥
_______________________________
देव गुरु की अतिचारी गति से क्या तात्पर्य है, इससे क्या प्रभाव पड़ते है..? यहां जानिये
गुरु ग्रह 14 मई की रात में वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में गोचर कर रहे हैं। इसके साथ ही गुरु अतिचारी गति भी शुरू करेंगे। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि गुरु की अतिचारी गति का क्या मतलब है।
गुरु ग्रह 14 मई की रात में मिथुन राशि में गोचर कर जाएंगे। गुरु लगभग एक वर्ष में राशि परिवर्तन करते हैं, लेकिन 2025 में 5-6 महीनों के बाद ही गुरु राशि परिवर्तन कर देंगे। गुरु अक्तूबर के महीने में कर्क राशि में गोचर कर जाएंगे। इसके बाद दिसंबर में वक्री चाल चलते हुए वापस मिथुन में आ जाएंगे। ऐसी स्थिति बहुत कम ही बनती है। जब भी गुरु सामान्य गति से तेज चलने लगते हैं तो उनकी गति को अतिचारी गति कहा जाता है। आज हम आपको गुरु की अतिचारी गति और इसके प्रभाव के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
गुरु की अतिचारी गति
गुरु ग्रह 14 मई को मिथुन राशि में गोचर करने के बाद अतिचारी गति शुरू कर देंगे। 2032 तक गुरु अतिचारी गति में ही रहेंगे। ज्योतिष में गुरु की अतिचारी गति का अर्थ है कि गुरु सामान्य से तेज गति से संचार करने लगते हैं। वहीं विज्ञान की दृष्टि से देखा जाए तो गुरु की गति में परिवर्तन नहीं आता लेकिन उसकी खगोलीय स्थिति ऐसी होती है कि हमें तीव्र गति से चलते गुरु दिखते हैं।
अतिचारी गुरु का प्रभाव
गुरु को ज्योतिष में शुभ ग्रह माना जाता है और ये सुख-वैभव, करिअर, विवाह, ज्ञान, व्यापार आदि के कारक माने जाते हैं। गुरु की अतिचारी गति को ज्योतिष में अच्छा नहीं माना जाता। ज्योतिष के विद्वानों के अनुसार गुरु की अतिचारी गति के कारण देश-दुनिया में गंभीर स्थितियां पैदा हो सकती हैं। युद्ध के हालात बन सकते हैं, साथ ही आमजन को भी बाढ़, सूखा जैसी प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान उठाना पड़ सकता है। हालांकि गुरु के अतिचारी गति के दौरान कुछ लोगों को अच्छे परिणाम मिलने की बात को भी नकारा नहीं जा सकता। जिन लोगों की कुंडली में गुरु शुभ स्थिति में होते हैं या बलवान और कारक होते हैं, उन्हें अच्छे परिणाम भी गुरु की अतिचारी गति के चलते मिल सकते हैं।
बड़े युद्ध के दौरान गुरु की अतिचारी गति
ज्योतिष के विद्वानों के अनुसार, जब महाभारत का युद्ध लड़ा गया था तब भी गुरु अतिचारी गति कर रहे थे। इसके साथ ही दूसरे विश्व युद्ध के दौरान भी गुरु अतिचारी गति में ही थे। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि अतिचारी गति में गुरु देश-दुनिया में अशांति का कारण बन सकते हैं। दुनिया के कई देशों के बीच संघर्ष इस दौरान पैदा हो सकते हैं। आने वाले दिनों में लंबे समय तक तक गुरु अतिचारी गति में ही रहेंगे इसलिए आने वाले समय में भी गंभीर स्थितियां पैदा होने की संभावना है।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज रक्तचाप के मरीज़ों को ख़ास ख़याल रखने और दवा करने की ज़रूरत है। साथ ही उन्हें कॉलेस्ट्रोल को क़ाबू में रखने की कोशिश भी करनी चाहिए। ऐसा करना आगे काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। दफ़्तर के कामकाज में ज़्यादा व्यस्तता के चलते अपने जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता तनावपूर्ण हो सकता है। अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा- बजाय इसके आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे जज़्बात से परिचित कराना चाहिए। आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन संभव है।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज घर पर काम करते समय ख़ास सावधानी बरतें। घरेलू चीज़ों को लापरवाही से उपयोग करना आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। आज आपका धन कई चीजों पर खर्च हो सकता है, आपको आज अच्छा बजट प्लान करने की आवश्यकता है इससे आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। शाम का ज़्यादातर समय मेहमानों के साथ गुज़रेगा। आपकी आँखें चमकने लगेंगी और धड़कनें तेज़ हो जाएंगी, आज जब आप अपने सपनों के जीवनसाथी से मिलेंगे। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। अपने किसी मित्र के साथ आज समय बिता सकते हैं लेकिन इस दौरान आपको शराब का सेवन करने से बचना चाहिए नहीं तो समय की बर्बादी हो सकती है। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। नए कामों को पूरा करने में महिला सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा। आज धार्मिक कामों में आप अपना खाली समय बिताने का विचार बना सकते हैं। इस दौरान बेवजह की बहस में आपको नहीं पड़ना चाहिए। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आप ख़ुश हो जाएँ क्योंकि अच्छा समय आने वाला है और आप स्वयं में अतिरिक्त ऊर्जा का अनुभव करेंगे। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। एक-दूसरे का नज़रिया समझकर व्यक्तिगत समस्याएँ सुलझाएँ। इसे औरों के सामने न लाएँ, नहीं तो बदनामी हो सकती है। आज आप महसूस करेंगे कि प्यार दुनिया में हर मर्ज़ की दवा है। कार्यक्षेत्र में आपका कोई प्रतिद्वंदी आज आपके खिलाफ साजिश कर सकता है, इसलिए आज आपको आंख कान खोलकर काम करने की जरुरत है। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। कुछ लोग जितना कर सकते हैं, उससे कई ज़्यादा करने का वादा कर देते हैं। ऐसे लोगों को भूल जाएँ जो सिर्फ़ गाल बजाना जानते हैं और कोई परिणाम नहीं देते। किसी से अचानक हुई मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। आपका जीवनसाथी आपको पाकर ख़ुद को ख़ुशनसीब समझता है; इन पलों का भरपूर उपयोग करें।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। पैसा अचानक आपके पास आएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। घरेलू काम-काज निपटाने में बच्चे मदद करेंगे। खाली वक़्त में उन्हें ऐसे काम करने के लिए उत्साहित करें। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। बिना किसी को बताए आज आप अकेले वक्त बिताने घर से बाहर जा सकते हैं। लेकिन आप अकेले तो होंगे लेकिन शांत नहीं आपके दिल में आज के दिन कई चिंताएं हैं होंगी। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज अनचाहे ख़यालों को दिमाग़ पर कब्ज़ा न करने दें। शांत और तनाव-रहित रहने की कोशिश करें, इससे आपकी मानसिक दृढ़ता बढ़ेगी। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। अहम लोगों से बातचीत करते समय अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। दूसरों को राज़ी करने की आपकी प्रतिभा आपको काफ़ी फ़ायदा पहुँचाएगी। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज आप अपनी ख़ुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा। लेकिन ख़याल रखें कि इसे नज़रअंदाज़ करना बाद में भारी पड़ सकता है। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है। किसी ऐसे नए उद्योग से जुड़ने से बचें जिसमें कई भगीदार हों- और अगर ज़रूर पड़े तो उन लोगों की राय लेने से न कतराएँ, जो आपके क़रीबी है। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
सकारात्मक विचारों को ही दिमाग़ में आने दें। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। आज आप नए प्रोजेक्ट को शुरू करेंग जो पूरे परिवार के लिए समृद्धि लेकर आएगा। जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। अपने जीवनसाथी के साथ आप आज एक शानदार शाम गुज़ार सकते हैं।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। ऐसी जानकारी ज़ाहिर न करें, जो व्यक्तिगत और गोपनीय हो। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
ईश्वर ने आपको आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग़ दिया है- इसलिए इनका भरपूर उपयोग कीजिए। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल सकता है। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है।
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
________________


















Leave a Reply