सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता मीडिया प्रभारी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की 12वीं कक्षा का परिणाम 25 से 28 मई के बीच जारी किया जाएगा जबकि 10वीं कक्षा का रिजल्ट 30 मई तक आने की संभावना है। शिक्षा मंत्री की मंजूरी के बाद किसी एक तारीख को परिणाम घोषित किया जाएगा। बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूरी हो चुकी है, वहीं 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम तेजी से किया जा रहा है, जो अब अंतिम चरण में है। इस वर्ष 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं में कुल 19 लाख 98 हजार 509 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें 10वीं में 10 लाख 96 हजार 85 और 12वीं में 8 लाख 91 हजार 190 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त प्रवेशिका में 7324 और वरिष्ठ उपाध्याय में 3910 विद्यार्थी शामिल हुए थे। बोर्ड अब परिणाम जारी करने की अंतिम तैयारियों में जुटा है और इसी सप्ताह 12वीं के परिणाम घोषित किए जा सकते हैं।


















Leave a Reply