सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता मीडिया प्रभारी
जयपुर सहित राजस्थान के नौ शहर लू की चपेट में हैं। इसमें पिलानी (झुंझुनूं), चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, टोंक, बाड़मेर, दौसा, जैसलमेर भी शामिल हैं। इन शहरों का पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। 22 मई तक भीषण गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। बीकानेर संभाग में तेज गर्मी की आशंका जताते हुए मंगलवार को चूरू, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों के लिए गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उदयपुर, कोटा संभाग में गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। यहां अगले तीन दिन तक आंधी-बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है। उधर, गर्मी से बचाव के लिए कई शहरों में मशीन से सड़कों पर पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है। ताकि राहगीरों को कुछ राहत मिले।


















Leave a Reply