सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
गुजरात सरकार द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ 2025 में शुभम् बाहेती द्वारा रोमन रिंग और पोमेल हॉर्स दोनों में तृतीय स्थान पर विजय हासिल करने पर कांस्य पदक, और नगद 5000/ + 5000 कुल ₹ 10,000/ गुजरात सरकार द्वारा पुरुस्कृत किया गया । साथ ही गुजरात राज्य जिम्नास्टिक एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक स्पर्धा का भी आयोजन किया गया जिसमें शुभम बाहेती फ्लोर एक्सरसाइज़ में तृतीय एवं पोमेल हॉर्स में द्वितीय स्थान के साथ ऑल राउंड तृतीय स्थान पर रहा जिसमे सिल्वर मेडल हांसिल किया दोनों ही आयोजन सूरत शहर के इनडोर स्टेडियम में 18 मई को आयोजित हुए। बता देवें शुभम् मूलतः बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बिग्गा बास का निवासी है हाल सूरत,गुजरात के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के बारहवीं का छात्र है। बचपन से ही तेजस्वी बालक शुभम् बाहेती को स्थानिक और राष्ट्रीय प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने मात्र 5 वर्ष कि आयु में शुभम् बाहेती को अनोखे ज्ञान के लिए “गुजरात का गुगल बॉय” का नाम दिया और अभी जिम्नास्टिक के राष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ साथ शुभम् बाहेती क्रिकेट में भी केंद्रीय विद्यालय क्लस्टर्स में सूरत का राज्य स्तरीय प्रतिनिधत्व कर चुका है। शुभम् कि यह उपलब्धी श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र एवं सूरत के लिए गर्व का विषय है। शुभम को उनके मित्र जानकरों द्वारा बधाइयां मिलने का दौर शुरु हो गया है।






















Leave a Reply