सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ
रविवार 18 मई को अखिल भारतीय डाक कर्मचारी यूनियन ग्रुप-सी एवं पोस्टमैन-एमटीएस का 34 वां संयुक्त द्विवार्षिक अधिवेशन होटल उत्सव,रानी बाजार,बीकानेर में संपन्न हुआ ग्रुप-सी यूनियन के राजस्थान परिमंडल सचिव विनय जोशी एवं पोस्टमैन-एमटीएस यूनियन के राजस्थान परिमंडल सचिव रजनीकांत शर्मा ने यूनियन की नीतियों और कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में संबोधित किया और कहा कि डाक कर्मचारियों की समस्या के समाधान के लिए हर समय प्रयासरत रहेंगे इस कार्यक्रम में बीकानेर मंडल प्रशासन की तरफ से प्रेम सिंह शेखावत निरीक्षक नॉर्थ सब डिवीजन व खुशबू राठी निरीक्षक वेस्ट सब डिवीजन ने भाग लिया और प्रशासन की तरफ से डाक कर्मियों को विभाग द्वारा दी जा रही विभिन्न वेल फेयर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सभी कर्मियों से पूर्ण ईमानदारी और कर्मठता से कार्य करने की प्रेरणा दी ताकि आम जन में विभाग की साफ-सुथरी छवि बनी रहे बीकानेर(मंडल) जिला की दोनों यूनियन की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन हुआ |
ग्रुप-सी यूनियन में अध्यक्ष रवि कुमार टाक,सचिव परमेश्वर लाल मूण्ड और वित्त-सचिव सुंदरलाल खुराव को चुना गया और पोस्टमैन-एमटीएस में बीकानेर जिला अध्यक्ष लादूपूरी गोस्वामी,सचिव बाबूलाल छंगाणी व वित्त-सचिव भजनलाल सिहाग को चुना गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री लादूपुरी गोस्वामी ने सभी का आभार व्यक्त किया इस अधिवेशन में बीकानेर जिले से पधारे सभी कर्मचारियों में उत्साह व जोश देखनें को मिला

























Leave a Reply