सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्युरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़ जलदाय विभाग ने कस्बे में पेयजल समस्या को लेकर आमजन के लिये आपातकालीन सुविधा प्रदान की है। भीषण गर्मी में कस्बे के नागरिकों में पेयजल आपूर्ति के कारण जलदाय विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। आम नागरिकों की इसी समस्या के निराकरण के लिये विभाग ने पानी के टेंकर से सप्लाई करनी आरम्भ की है। जलदाय विभाग के एईएन कैलाश वर्मा ने बताया कि किसी कस्बेवासी के अगर पेयजल संकट बना हुआ है और किसी कारणवश पानी नहीं आ रहा हो तो आप सीधे उनके स्वयं के मोबाइल नम्बर 09079951787 पर सम्पर्क कर सूचना दे सकते है। जल्द ही वहां पेयजल टेंकर भेज दिया जाएगा।