Advertisement

क्‍या आप भी Stress और Anxiety को एक ही समझते हैं? जानि‍ए दाेनों में क्या है अंतर

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव और घबराहट आम समस्‍या बन गई है। पर क्‍या आप भी Stress और Anxiety के बीच उलझे हैं? तनाव ज‍िसे स्‍ट्रेस भी कहते हैं भावनाओं के आहत होने या क‍िसी अनहोनी के कारण हो सकता है। इन दोनों में बड़ा फर्क होता है।

HighLights

1.ज्‍यादातर लोग स्ट्रेस और एंग्जायटी से गुजरते हैं।

2.ये आजकल की लाइफस्टाइल में आम समस्या बन गई है।

3.इनके बीच का फर्क भी ज्‍यादातर लोगों को नहीं मालूम होता।

आज कल की भागदौड़ भरी ज‍िंदगी में हर कोई क‍िसी न क‍िसी बात को लेकर तनाव में रहता है। जब आप मानस‍िक रूप से तनाव में रहते हैं तो आपका शरीर भी कमजोर होने लगता है। इससे आपको कई समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। कई बार लोग तनाव में आकर गलत कदम भी उठा लेते हैं। स्‍ट्रेस कई चीजों को लेकर हो सकता है। ऑफ‍िस का काम, घर में लड़ाई-झगड़े या फ‍िर पैसों की द‍िक्‍कत से इंसान परेशान रहने लगता है। आपने देखा होगा क‍ि लोग स्‍ट्रेस और Anxiety को एक ही समझ लेते हैं। क्‍या आप भी उन्‍हीं में से एक है? अगर हां, तो हम आज आपको अपने इस लेख में इन दोनों में अंतर बताने जा रहे हैं। तनाव को स्‍ट्रेस और घबराहट या बेचैनी को हम Anxiety कहते हैं। इन दोनों में काफी अंतर है। ये दोनों ही मानस‍िक परेशानी है। इस दौरान इंसान को ऐसी कई पर‍िस्थित‍ियों से गुजरना पड़ता है जो उसे झकझोर कर रख देती है। हालांक‍ि दोनों के लक्षण काफी अलग होते हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

तनाव (Stress)

स्‍ट्रेस को हि‍ंदी में तनाव कहा जाता है। आपकी फील‍िंग्‍स हर्ट होने पर भी आपको तनाव हाे सकता है। इसके अलावा कोई बीमारी हो या फि‍र कोई अनहाेनी, कई कारणों से आप तनाव का श‍िकार हो सकते हैं। वैसे तो ज्‍यादातर मामलों में ये समय के साथ ठीक हो जाता है, लेक‍िन लंबे समय तक तनाव लेने से आपकी परेशानी बढ़ सकती है। आप शारीर‍िक रूप से बीमार हो सकते हैं। इसके ल‍िए आपको अस्‍पताल का चक्‍कर लगाना पड़ता है। कोश‍िश करें क‍ि अगर आप तनाव का श‍िकार हो गए हैं तो उसे जल्‍द से जल्‍द दूर करें।

लक्षण

⚫️थकान या नींद न आना।
⚫️सिरदर्द की समस्‍या।
⚫️चक्कर आना।
⚫️शरीर का कांपना।
⚫️हाई ब्‍लड प्रेशर।
⚫️मसल्‍स में तनाव
⚫️जबड़ों का सिकुड़ना।

घबराहट या बेचैनी

एंग्जायटी के कारण आपको बेचैनी या घबराहट हो सकती है। ऐसे में आपमें आत्‍मव‍िश्‍वास की कमी साफ नजर आने लगती है। इसके अलावा आप उन चीजों पर ज्‍यादा फोकस करने लगते हैं जो आपको न‍िराश करती है। अगर आपको घबराहट या बेचैनी जैाी द‍िक्‍कतें हो रही हैं तो नींद की समस्या हो सकती है। आप छोटी-छोटी बातों पर भी च‍िढ़ जाते हैं। इसके अलावा क‍िसी भी काम में फोकस नहीं कर पाते हैं।

लक्षण

⚫️हाथों में पसीना आना।
⚫️नींद की समस्या।
⚫️बार-बार मुंह सूखना।
⚫️बेचैनी या घबराहट।
⚫️जी मिचलाना।
⚫️सीने में दर्द।
⚫️हाथ-पैर में झनझनाहट महसूस होना।

कैसे करें बचाव?

⚫️मेड‍िटेशन करें।
⚫️दोस्‍ताें से बात करें।
⚫️घूमने जाएं।
⚫️अपने हॉबीज पर ध्‍यान दें।
⚫️डांस करें।
⚫️क‍िताबें पढ़ें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!