सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्युरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के ग्राम कुंतासर में लंबे समय से ट्यूबवेल की मोटर खराब रहने से ग्रामीणों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा था। बार-बार मोटर में खराबी आने से पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही थी। ग्रामीणों ने यह समस्या विधायक ताराचंद सारस्वत को अवगत करवाई विधायक सारस्वत ने अधिकारियों से बात करके तुरन्त ट्यूबवेल के लिए नई मोटर भिजवाई मोटर बदलते ही ट्यूबवेल फिर से सुचारू रूप से चलने लगा और गांव में जल आपूर्ति बहाल हो गई। जिसके लिए सरपंच ओंकार राम ,गणेशाराम सोनी मुनीराम सहू,आदुरम साहू,मेघराज सोनी सहित ग्रामवासियों ने विधायक ताराचंद सारस्वत का आभार जताया।



















Leave a Reply