सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
1.भाई की पत्नी का नहाते हुए बनाया वीडियो,किया ब्लैकमेल मामला दर्ज।
वर्तमान में व्यक्ति के स्वार्थ व घिनौनी मानसिकता के चलते सामाजिक गिरावट आ रही है रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव धनेरू की रोही से सामने आया है, जहां एक विवाहिता ने अपने ही ससुराल पक्ष के दो युवकों पर गुप्त रूप से नहाते समय वीडियो बनाने और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पति रोज़गार के सिलसिले में बाहर रहते हैं और अपराधी प्रवृति के ससुर के दो बेटे उस पर गलत नजर रखते हुए 12 मई की दोपहर बाथरूम में नहाते वक्त उसका वीडियो बना लिया। आरोप है कि दोनों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसे जबरन छूने की कोशिश की। शोर मचाने पर विवाहिता के पति, ननद और भाई मौके पर पहुंचे और आरोपियों को फटकारा। जब पीड़िता ने पूरी घटना परिजनों को बताई तो आरोपियों की मां ने उसे ही चुप रहने की धमकी दी और परिजनों ने मांफी मंगवा कर बात को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी युवक अब भी धमकी दे रहे हैं। विवाहिता ने पुलिस से वीडियो डिलीट करवाने और दोनों आरोपियों को सख्त सज़ा दिलाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई ग्यारसीलाल को सौंपी है।
2.नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकतें करने वाला पिता गिरफ्तार,
श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड 40 में 15 वर्षीय नाबालिग के साथ उसके ही पिता द्वारा अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। मां ने साहस दिखाते हुए थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। थानाधिकारी जितेंद्र कुमार स्वामी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए बुधवार रात ही जांच शुरू की और गुरुवार रात आरोपी को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि आरोपी ने बच्ची को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया है। बालिका के बयान उसके आंसुओं के साथ दर्ज किए गए। पुलिस ने परिवारजनों के बयान लेकर संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की। आरोपी शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी नशे का आदी है और उसी हालत में उसने यह कृत्य किया।
3. खेत पड़ौसी ने आम रस्ता रोक कर दी धमकी, एक गिरफ्तार
अपने खेत पड़ौसी किसान का आम रास्ता उसके पड़ौसी ने रोक लिया। पीड़ित की शिकायत पर गत दिनों तहसीलदार के आदेश पर राजस्व टीम ने गांव सोनियासर मिठिया पहुंच कर आम रास्ता खुलवाया। जिसे आरोपी ने उसी दिन रात को पुनः बंद कर दिया। रास्ता देने की बात पर विवाद करते हुए वह पड़ौसी परिवादी से उलझ जाता व झूठे आरोप में मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देता। इस पर गुरूवार को हैड कांस्टेबल बलवीर काजला टीम के साथ मौके पर पहुंचे और प्रशासनिक आदेश के अनुसार रास्ता खोलने के लिए समझाईश की। इस पर आरोपी झगड़े पर उतारू हो गया और वह नहीं माना। बलवीर काजला ने 50 वर्षीय सोनियासर मिठिया निवासी मघाराम पुत्र खिराजराम मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे थाने पहुंचाकर शांतिभंग में पाबंद किया।
4.तेज आवाज में गाने बजाने पर एक गिरफ्तार
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने के कांस्टेबल संदीप ने गुरूवार शाम को सरकारी कॉलेज के सामने तेज आवाज में टैक्सी में गाने बजाने पर कालू बास निवासी 18 वर्षीय सोनु खां को ध्वनि प्रदूषण करने पर गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरएनसी में मामला दर्ज कर डेक, मेमोरी कार्ड व स्पीकर जब्त कर मामले की जांच एएसआई रामावतार को सौंप दी
5.लूट व अपहरण मामले में तीन गिरफ्तार
कस्बे के व्यस्त घूमचक्कर क्षेत्र में बुधवार शाम को एक होटल के सामने खड़े एक युवक को चार लोगों ने जबरन उठाकर गाड़ी में डालने की कोशिश की। युवक के शोर मचाने पर मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से तीन आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि एक युवक फरार हो गया। पुलिस ने ईको गाड़ी भी जब्त की है। तीनों आरोपियों पुखराज सोनी, रामदेव सोनी और दीपक सोनी को थाना ले जाया गया और शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया।पीड़ित युवक अखिलेश गुर्जर पुत्र हंसराज गुर्जर द्वारा पूरे घटना का मुकदमा दर्ज करवाया गया। शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा