सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
आज कोटासर श्री करणी गौशाला में 11000रू की पावन राशि श्री केसरी नंदन सुंदरकांड मंडल सूरत (गुजरात) के द्वारा गौ सेवार्थ चारा दान हेतु सेवा समर्पित की गई है गौशाला कमेटी ने आभार व्यक्त करते हुए श्री केसरी नंदन सुंदरकांड मंडल के सभी सदस्यों के लिए मंगल कामना की कमेटी के अगरसिंह ने बताया कि श्री केसरी नंदन सुंदरकांड मंडल सूरत के द्वारा देश भर की गौशालाओं में निरंतर सेवा चल रही है आज मंडल द्वारा राजस्थान के बीकानेर जिले की प्रथम श्रेणी की शर्वे श्रेष्ठ गोशाला (2024,25) का राजस्थान सरकार द्वारा पुरस्कृत गौशाला श्री करणी गौ सेवा समिति कोटासर गौशाला को सेवा राशी प्रदान करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।