महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह
जिला संवाददाता अनिल कुमार यादव फर्रुखाबाद
यूपी जनपद फर्रुखाबाद स्थान फतेहगढ़ आज दिनांक 15 5 2025 को महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण किया गया शिक्षिका गरिमा पांडे ने सरस्वती वंदना का पाठ किया मेधावी छात्रा सम्मान समारोह में वर्ष 2024 बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल में 85 %से अधिक एवं इंटरमीडिएट 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली 16 छात्राओं को सम्मानित किया गया इसके साथ वार्षिक परीक्षा में कक्षा 6 से 11 तक प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली 34 छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने मेधावी छात्राओं को शुभकामनाएं दी साथ ही कहा छात्राओं को सोशल मीडिया से दूर रहकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयत्न करना चाहिए विद्या ही मुक्ति का साधन है शिक्षित होने पर विनम्रता आती है और समाज में उच्च स्थान प्राप्त होता है जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर में नेतृत्व कर रही कर्नल सोफिया कुरेशी एवं भूमिका सिंह से छात्राओं को प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत ने बताया की विद्यालय की 50 मेधावी छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है
ताकि छात्राएं प्रोत्साहित होकर जिले एवं प्रदेश में भी स्थान प्राप्त करें विद्यालय में शिक्षकों का परिश्रम स राहनीय है प्रवक्ता आदेश गंगवार ने छात्रों को अपने जीवन में लक्ष्य प्राप्त करने हेतु पांच लक्षण काग चेष्टा वको ध्यानंम स्वान निद्रा अल्पाहारी गृह त्यागी अपनाने के लिए प्रेरित किया शिक्षिका सरिता त्रिवेदी ने रामचरितमानस की चौपाई के माध्यम से छात्रों को बताया कि परिश्रम किया जा सकता है प्रवक्ता रिचा तिवारी एवं सर्वेश शाक्य ने सभी अतिथियों को छात्राओं द्वारा फूलों से निर्मित गुलदस्ता देकर सम्मानित किया हाई स्कूल विद्यालय टॉपर आराध्या राज 88% वैष्णवी राठौर 87.5 % तान्या 87% गुनगुन 86 % मुस्कान राजपूत 81 % सोनम पाल 80 % शिवांगी 81 % श्रद्धा शाक्य अनीता 80 % ईशा 80% को सम्मानित किया गया कार्यक्रम आयोजन में शैलजा मौर्य ज्योति आरती यादव अर्चना गुप्ता नीलम कश्यप निर्मल सिंह आदि शिक्षकों ने सहयोग किया कार्यक्रम का संचालन आदेश गंगवार ने किया कार्यक्रम में उषा मीना रिंकू आदि लोगों ने व्यवस्था कार्य किया
जिला संवाददाता अनिल कुमार यादव फर्रुखाबाद