सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्युरो चीफ
क्षेत्र में लगातार जमीनी विवाद बढ़ते जा रहे हैं,ऐसे में पारिवारिक जमीनी विवाद ने एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने जेठ और उनके पुत्रों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि आरोपियों ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की और लज्जा भंग करने का प्रयास किया। जहां पीड़िता द्वारा पुलिस अधीक्षक बीकानेर को दी शिकायत कि उसके मकान के पास ही जेठ दुलाराम पुत्र मोहनराम की दुकान है। दुलाराम और उनके पुत्र मगन व दिनदयाल लंबे समय से प्रार्थिया के परिवार से संपत्ति को लेकर रंजिश रखते हैं। महिला का आरोप है कि मगन और दिनदयाल उस पर गलत नज़र रखते हैं। जब उन्हें टोका गया तो वे झगड़े पर उतर आए। 10 मई की सुबह करीब 7:45 बजे जब महिला बाखल में सफाई कर रही थी, तब तीनों आरोपी घर में घुस आए और उसे जमीन पर गिराकर घसीटने लगे। आरोपियों ने महिला के कपड़े फाड़े और उसके साथ बदसलूकी की। महिला शोर सुनकर उसका पति मौके पर आया और किसी तरह आरोपियों से छुड़वाया।पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।


















Leave a Reply