सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
क्षेत्र के हेमासर गांव के पास नेशनल हाइवे पर 5 मई को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में घायल एर्टिगा चालक ने बुधवार, 15 मई को बीकानेर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवक की पहचान बम्बलू निवासी वीरेंद्र सिंह (पुत्र कानसिंह के रूप में हुई है। मृतक के भाई विक्रमसिंह ने बताया कि वीरेंद्र सिंह ड्राइविंग का काम करता था और 5 मई को सुबह अपने रिश्तेदारों विक्रम सिंह,रामपाल सिंह और भानीराम के साथ श्रीडूंगरगढ़ की और जा रहा था। हेमासर के पास सामने से आ रहे एक डम्पर ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए एर्टिगा को टक्कर मार दी। हादसे में वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया। करीब दस दिनों तक इलाज चलता रहा, मगर बुधवार को आखिरकार जीवन की जंग हार गया और हादसे के बाद मृतक के ताऊ के बेटे भाई विक्रम सिंह ने डंपर चालक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि डंपर चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए गलत दिशा में गाड़ी मोड़ी,जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।