सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्युरो चीफ
क्षेत्र के गांव सातलेरा में एनएच के पास स्थित ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खामी के चलते गांव के एकमात्र कुएं से जलापूर्ति ठप हो गई है। इससे भीषण गर्मी के दौर में ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण एक-एक बूंद को तरस रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को ट्रांसफॉर्मर के एक फेस में बिजली नहीं आने के कारण पानी की मोटर बंद हो गई। इससे गांव के एक मात्र कुँए से जलापूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है। । जलदाय विभाग की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई, जिससे हालात और भी बिगड़ते जा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ट्रांसफॉर्मर की खराबी को जल्द से जल्द ठीक किया जाए ताकि जलापूर्ति शुरू हो और ग्रामीणों को राहत मिल सके।