Advertisement

क्षेत्र का मौसम पलटा,अलर्ट के बाद उठा रेत का बंवडर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्युरो चीफ

राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। 14 मई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में तेज़ आंधी (40-50 किमी प्रति घंटा) और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, यह स्थिति कुछ घंटों तक बनी रह सकती है। श्रीडूंगरगढ़ शहर सहित पूरा अंचल तेज अंधड़ की चपेट में आ गया है। धूल मिट्टी के साथ कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है। बीकानेर में अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। आने वाले दिनों में जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती इलाकों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है, जिससे तापमान में 2-3 डिग्री की और वृद्धि हो सकती है। वहीं बीकानेर और गंगानगर जिलों में 15 से 17 मई के बीच अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री तक पहुंच सकता है, जिससे गर्म हवाओं का एक नया दौर शुरू होने की आशंका है। मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी भी जारी की है। 15 मई से अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा पूर्वी राजस्थान के 15 मई से अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और गर्मी का प्रकोप बढ़ सकता है। हालांकि भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ क्षेत्रों में दोपहर बाद हल्की बारिश या मेघगर्जन हो सकता है। गर्मी और तेज़ हवाओं को देखते हुए नागरिकों को दिन के समय घर से कम निकलने, पर्याप्त पानी पीने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!