सुधान्शू गोस्वामी
दतिया। केन बेतवा लिंक परियोजना से लाभन्वित ग्रामों में नुक्कड़ नाटक एवं भजन मंडली का हुआ आयोजन
केन बेतवा लिंक परियोजना से लाभान्वित ग्रामों में नुक्कड़ नाटक, भजन मंडली के कार्यक्रम हुए सम्पन्न केन बेतवा लिंक परियोजना से लाभन्वित ग्रामों में नुक्कड़ नाटक एवं भजन मंडली का आयोजन हुआ।
नुक्कड़ नाटक क आयोजन ग्राम के मुख्य चौराहे तथा बस्ती वाले इलाकों में किया गया। भजन मंडली का कार्यक्रम ग्राम के धार्मिक स्थलों पर किया गया। जिसमें जल संरक्षण एवं संवर्धन, जल ही जीवन है, जल है तो कल है आदि विषय से संबंधित नुक्कड़ नाटक स्थानीय स्तर पर विधालय में अध्ययनरत छात्रों तथा नेहरूयुवा केन्द्र के वॉलेटियर्स के माध्यम से करवाए गए। भजन मंडली कार्यक्रम के साथ-साथ निर्वाचित जनप्रतिनिधि, सरपंच, उपसरपंच, पंच स्थानीय जनपद एवं जिला पंचायत के सदस्य, महिला समूह के सदस्य मौजूद रहे