सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्युरो चीफ
श्रीक्षत्रिय युवक संघ शाखा पुन्दलसर में उत्साह के साथ बुद्ध पूर्णिमा मनाई गई। शाखा में क्षत्रिय वंश के शाक्य कुल में महाराजा शुद्धोधन के पुत्र राजकुमार सिद्धार्थ जिन्हें विश्व गौतम बुद्ध के नाम से जानाता है। जिनका जन्म तथा बोधिसत्व (ज्ञानप्राप्ति) व महापरिनिर्वाण संयोग से वैशाख पूर्णिमा को ही हुआ, इसी कारण यह दिन उनके स्मरण और सम्मान का अत्यंत महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत गौतम बुद्ध की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पण से की गई। इसके पश्चात संघ परंपरा अनुसार मंगलाचरण और सहगायन किया गया। शाखा प्रमुख ने बुद्ध के जीवन वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने सिद्धार्थ से गौतम बुद्ध बनने की यात्रा, उनके द्वारा दिए गए जीवन मूल्य, अहिंसा का संदेश, आत्मनिरीक्षण और सांस्कृतिक चेतना जैसे पहलुओं पर विचार साझा किए। कार्यक्रम में संघ के अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहे और उन्होंने इस अवसर पर गौतम बुद्ध के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।



















Leave a Reply