लोकेशन मैनपुरी
नेत्रपालश्रीवास्तव जिला संवाददाता मैनपुरी
जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने आज नगर के प्रमुख चौराहे करहल, भावत चौराहे निरीक्षण किया

क्रिश्चियन तिराहे तक का भ्रमण कर सड़क के दोनों ओर स्थाई, अस्थाई अतिक्रमण का जायजा लेते हुए उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को हिदायत देते हुए कहा कि नगर में कहीं भी नाली, नाले के ऊपर स्थाई, अस्थाई अतिक्रमण न रहे, सभी दुकानदार अपनी–अपनी दुकान, प्रतिष्ठान का सामान नाले, नालियों के पीछे तक ही रखें, जिन दुकानदारों द्वारा नालों पर अतिक्रमण कर सामान रखा गया है उन्हें नोटिस जारी कर तत्काल स्थाई, अस्थाई अतिक्रमण हटाने हेतु निर्देशित किया जाए संयुक्त रूप से प्रतिदिन कम से कम 02 घंटे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाए, नगर के मुख्य मार्ग अतिक्रमण मुक्त रहें ताकि आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने निरीक्षण के दौरान दुकानों के सामने फुटपाथ पर अवैध रूप से फड लगाकर सब्जी बेचने, दुकान के सामने सड़क पर समान रखने के कारण मुख्य मार्गों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी दुकानदार को दुकान की सीमा के बाहर सड़क पर सामान रखकर मार्ग को अवरोध करने की इजाजत नहीं होगी, सभी दुकानदार अपनी दुकान की सीमा में समान रखकर ही अपना व्यापार करें, अनावश्यक रूप से सड़कों पर सामान रख आवागमन को बाधित न करें। उन्होंने सड़क के किनारे बालू, मोरम, गिट्टी रखी पाए जाने पर भी असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कहीं भी सड़क के किनारे मोरम, गिट्टी न रखी जाए अनाधिकृत रूप से सड़कों के किनारे मोरम, गिट्टी रखने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर उनसे जुर्माना वसूला जाए।

श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान करहल चौराहे पर स्थित तनु मिष्ठान भंडार एवं भावत चौराहे पर चंद्र मोहन चाय विक्रेता द्वारा घरेलू सिलेंडर का उपयोग करते पाए जाने पर उक्त दोनों दुकानदारों के सिलेंडर तत्काल जप्त कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी दुकानदार घरेलू सिलेंडर का उपयोग वाणिज्यिक प्रतिष्ठान में न करें, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, दुकानों पर सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर ही प्रयोग किए जाएं। उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्टेशन रोड पर राठौर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान के बाहर सड़क पर सामान रख किए गए अतिक्रमण पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त दुकानदार पर भारी जुर्माना लगाया जाए, दुकानदार द्वारा जब तक जुर्माना जमा न किया जाए तब तक उसकी दुकान सील की जाए| उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से कहा कि बार-बार निर्देशों के बाद भी करहल चौराहे के आसपास से अनाधिकृत अतिक्रमण प्रभावी ढंग से नहीं हटाया जा रहा है। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि दुकान का सामान नाले, सड़क पर अतिक्रमण करने वालों से सख्ती से निपटा जाए और उन पर भारी जुर्माना लगाया जाए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक शहरी अरुण कुमार, उप जिलाधिकारी अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार, प्रभारी निरीक्षक फतेह बहादुर सिंह, प्रभाकर गंगवार आदि उपस्थित रहे|















Leave a Reply