Advertisement

पर्यटन मंत्री ने रसेमर में हनुमान मंदिर का किया शिलान्यास

पर्यटन मंत्री ने रसेमर में हनुमान मंदिर का किया शिलान्यास

कुरहट मंदिर का लोकार्पण एवं गमा देवी मंदिर भी किया गया शिलान्यास*

नेत्रपाल श्रीवास्तव जिला संवाददाता मैनपुरी

मैनपुरी 10 मई, 2025

-पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने ग्राम रसेमर में रू. 136.81 लाख की लागत से श्री हनुमान मंदिर एवं उझैया फकीरपुर स्थित ठाकुार दास जी महाराज के पर्यटन विकास कार्यों का शिलान्यास तथा रू. 140.98 लाख की लागत से कुरावली स्थित प्राचीन कुरैट मंदिर के पर्यटन विकास कार्यों का लोकार्पण एवं गमा देवी मंदिर में अवस्थापना सुविधाओं विकास कार्यों शिलान्यास करते हुये कहा कि पूर्व में परियोजनाओं के शिलान्यास के पश्चात पत्थर लग जाया करते थे लेकिन परियोजनाएं कभी समय से पूर्ण नहीं होती थी लेकिन आज शिलान्यास के दिन ही कार्य पूर्ण करने की तिथि निर्धारित कर दी जाती है और इन परियोजनाओं का कार्य मार्च 26 में पूर्ण कराकर आप लोगों को समर्पित होगी। उन्होंने कहा कि कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी कि पर्यटन विभाग द्वारा करोड़ों रु. की लागत से मंदिरों का पर्यटन विकास कराया जाएगा लेकिन आज यह धरातल पर सच साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैनपुरी की ऑन- बान-शान के साथ मैनपुरी के गौरवमयी इतिहास, ऋषि-मुनियों के इतिहास को संरक्षित रखने के लिए ऑडिटोरियम, म्यूजियम का निर्माण कार्य संचालित है। उन्होंने कहा कि जब पर्यटन संस्कृति विभाग मिला तो यहां के लोगों में निराशा थी लेकिन आज इस विभाग के माध्यम से जनपद के पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक महत्व की धरोहरों के जीर्णोद्वार का कार्य हो रहा है, सनातन परंपरा के साथ-साथ सांस्कृतिक विरासत, धरोहरों का सम्मान हो रहा है। उन्होंने कहा कि संत और ऋषि-मुनियों का ही आशीर्वाद है कि आज भारत की पहचान विश्व पटल पर एक विकसित देश के रूप में हो रही है।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि मैनपुरी में रू. 750 करोड़ की लागत से 22 किलोमीटर लंबा बाईपास का निर्माण जरामई से लेकर भोगांव रेलवे क्रॉसिंग तक स्वीकृत हो चुका है, बाईपास बनने के उपरांत एक नया मैनपुरी स्थापित होगा, आवास विकास परिषद द्वारा 450 एकड़ भूमि में आवास विकास कॉलोनी विकसित की जायेगी, जल्द ही चमकता, दमकता महानगर मैनपुरी हम सबके सामने होगा, नगर पालिका की सीमा का भी विस्तार प्रस्तावित है जिसमें 06-07 ग्राम सभाएं सम्मिलित होगी। उन्होंने कहा कि कुछ समय पूर्व कुरावली में प्रवेश करते ही कूड़े के ढेर लगे दिखते थे लेकिन आज कूड़े के ढेर के स्थान पर रामलीला का भव्य मैदान विकसित हो चुका है, उसके समीप ही जैन स्तंभ का निर्माण हो चुका है, महर्षि कश्यप की मूर्ति भी कुरावली चौराहे पर स्थापित हो चुकी है, विधानसभा क्षेत्र मैनपुरी के मुख्य चौराहों पर तमाम महापुरुषों की मूर्तियां स्थापित हो चुकी है, क्षेत्र की अधिकांश सडके बन चुकी है, शेष दो वर्षों में कोई भी सड़क बनने से शेष नहीं बचेगी। उन्होंने कहा कि 2017 से पूर्व उ.प्र. की हालत ठीक नहीं थी गुंडे-माफिया का बोलबाला था, घर से बेटियां जब सुबह पढ़ने के लिए जाती थी तो उनके घर वालों को डर लगा रहता था, बेटियों के साथ अनहोनी की संभावना बनी रहती थी, अपहरण, लूट, जमीनों पर कब्जा, चौथ वसूली, गरीबों की जमीन पर अवैध कब्जा, उनके साथ दुर्व्यवहार आम बात थी, जो पिटता था उसी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज होता था, वहीं जेल जाता था क्योंकि पीटने वाले समाजवादी पार्टी के किसी नेता के लोग होते थे लेकिन आज हालात बदले हैं, आज बिना किसी धार्मिक भेदभाव के सभी को न्याय देने, विकास देने का कार्य केंद्र प्रदेश सरकार कर रही है, आज प्रदेश में कानून का वातावरण स्थापित हुआ है।
श्री सिंह ने कहा कि कुछ विदेशी ताकतें हमारे देश को कमजोर करना चाहती हैं, उन्हें भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है, आज न सिर्फ आतंकवादियों को बल्कि उनके आकाओं को कुचलने का कार्य मा. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की सेना कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत की सेना ने दुश्मन देश की सीमा में न जाकर भी पूरे पाकिस्तान को तहस-नहस करने का कार्य किया, सैकड़ो की तादात में रडार, मिसाइलों, ड्रोन को हवा में ही नष्ट का कार्य भारत की सेना कर रही है। उन्होंने कहा कि कई देशों पर अत्याधुनिक हथियार, मिसाइल हो सकती हैं लेकिन उनको चलाने का साहस उनकी सेना में नहीं है, हमारी सेना में इतना जज्बा है कि उसके सामने कोई भी सेना टिक नहीं सकती।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता ने कहा कि 2022 में जब विधानसभा का चुनाव हुआ और आपने अपने प्रतिनिधि के रूप में ठा. जयवीर सिंह को चुनकर विधानसभा में भेजा, प्रदेश सरकार ने कैबिनेट मंत्री बना पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी सौंपी, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री के रूप में उन्होंने जनपद की तस्वीर, तकदीर बदलने का कार्य किया, आज पूरा नगर तिरंगा लाइटों से सजा हुआ दिखाई दे रहा है, प्रत्येक चौराहे पर किसी ने किसी महापुरुष की मूर्ति स्थापित हो चुकी है, जनपद के अधिकांश ऐतिहासिक महत्व के मंदिर अपने पुराने स्वरूप में वापिस आ चुके है। कार्यक्रम को अनुजेश प्रताप सिंह, सुनील जैन, अमित प्रताप सिंह यादव, पन्नालाल वर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया।
इस दौरान धर्मेंद्र धम्मा वर्मा, भगवतदास शाक्य, सुनील जैन, पिंटू गुप्ता, उदय चौहान, अमित गुप्ता, धीरू राठौर, विकास चौहान, संजय राजपूत, सुरेंद्र शास्त्री, अरुण प्रताप, अजय कुशवाह, अश्वनी गुप्ता, अजय पाल सिंह, अमर प्रताप यादव, शैलेंद्र यादव, मुनेंद्र सिंह चौहान, सौरभ सोलंकी, ब्लाक प्रमुख शैलेंद्र सिंह यादव, रामकिशोर कश्यप, आशाराम दिवाकर, संजय राजपूत, सौरव चौहान, अभिषेक चौहान, शिवम यादव, रामशरण प्रधान, शिववीर सिंह प्रधान, एड. विकास यादव, सुरेंद्र शास्त्री, शैलेंद्र राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, ग्राम प्रधान अमन यादव, कार्यदायी संस्था के महाप्रबंधक राजीव पांडे एवं समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य व सभासदगण आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरुण यादव ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!