रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी
*हिन्दू महासभा ने किया सीएए का स्वागत, भारत सरकार का जताया आभार*
आगरा । केन्द्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार द्वारा लागू किए गए नागरिकता संशोधन, सीएए कानून पर अखिल भारत हिन्दू महासभा ने हर्ष व्यक्त करते हुए भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है। एक पत्रकार वार्ता के दौरान हिन्दू महासभा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने कहा है कि इस कानून से इस्लामिक देशों में प्रताड़ित किए जा रहे गैर मुस्लिमों को भारत की नागरिकता प्राप्त हो सकेगी और पाकिस्तान, बंगलादेश और अफगानिस्तान के बिना दस्तावेज वाले गैर मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त होगा ।वहीं हिन्दू महासभा के प्रदेश महामंत्री विवेक गर्गा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि स्वाधीनता और विभाजन के बाद जो वादा अभिभाजित भारत के हिन्दुओं, सिख, बौद्ध , जैन, और पारसी नागरिकों के साथ किया गया था, उसे मोदी सरकार ने पूरा कर दिया है । सरकार का यह निर्णय एक साहसिक और ऐतिहासिक कदम है । हिन्दू समाज सदैव मोदी सरकार का ऋणी रहेगा ।