Advertisement

बाराबांकी:तहसील दिवस की शिकायतों पर डीपीआरओ की सख्त कार्रवाई, मौके पर पहुंचकर की विकास कार्यों की जांच

 

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।
जिला पंचायत राज अधिकारी नीतिश भोंडले ने ग्राम खोर एत्मादपुर मजरे खजुरिया की तहसील दिवस की शिकायत पर शनिवार को गांव पंहुच कर शिकायत कर्ता व ग्रामीणों की मौजूदगी में खडन्जा स्कूल की डेस्क वेंच,हैण्ड पम्प की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट की जांच किया।


शनिवार को जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम खोर एत्मादपुर स्कूल की डेस्क वेंच हैण्ड पम्प रिबोर स्ट्रीट लाइट तथा नहर पर मरम्मत करवाये गये खडन्जे की स्थलीय जांच किया। तत्पश्चात शिकायत कर्ता अमरेश सिंह से ग्रामीणों के समक्ष उपरोक्त शिकायतों के बाबत विस्तृत रुप से वार्ता कर उन्हें शिकायत की जांच के बाबत पूरी बात बताई ताकि शिकायत कर्ता को की गई जांच के बाबत सन्तुष्टि प्रदान हो सके।इस मौके पर कार्यवाहक ग्राम प्रधान राम मिलन व उनकी कमेटी के सदस्यों से जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा है कि गांव के विकास कार्य उनकी देख रेख में गुणवत्ता युक्त करवाये जांय ताकि गांव के लोग करवाये गये विकास कार्यों पर उंगली न उठा सकें। जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम सचिव कुलदीप वर्मा को निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायत भवन की मरम्मत रंग रोगन के साथ ही साथ बिल्डिंग की मरम्मत प्राथमिकता के आधार पर पन्द्रह दिन में करवाये।इस मौके पर विवेक कुमार, कुलदीप श्रीवास्तव,जे ई ग्राम पंचायत विभाग धर्मेन्द्र कुमार राजेश कुमार रावत आदि मौजूद रहे।

संवाददाता यश सिंह
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!