– छुट्टी पर घर आए जवान की पट्टीदारों के बीच हुई मारपीट में घायल जवान की इलाज के दौरान मौत
श्रावस्ती, के सेना में तैनात युवक छुट्टी लेकर घर आया था। जहाँ पर गांव में पट्टीदारों के बीच हुई मारपीट में घायल जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक इलाहाबाद यूनिट में तैनात था। ग्राम भगवानपुर बनकट गोसाईपुरवा थाना इकौना निवासी जोगेंद्र गोस्वामी उर्फ दद्दन छुट्टी लेकर एक माह पूर्व अपने गाँव आया था। 5 मार्च को पट्टीदारों के बीच में मारपीट हो गई थी।जिसमें जवान जोगेंन्द्र गोस्वामी गंभीर रूप से घायल हो गया था एवं दोनों पक्ष के छह लोग घायल हुए थे। सभी घायलों को सीएचसी इकौना में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। चिकित्सक ने जवान जोगेंन्द्र गोस्वामी की हालत गंभीर देखते हुए हेड इंजरी बताकर जिला चिकित्सालय बहराइच के लिए रेफर कर दिया गया था।जिला बहराइच में भी दवा इलाज के दौरान हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इस दौरान इलाज के चलते मिलिट्री जवानों को सूचना मिलते ही घायल जवान को कमांडो अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराकर इलाज शुरू की गई जहां पर इलाज के दौरान आर्मी जवान जोगेंन्द्र गोस्वामी की रविवार को मौत हो गई। मौत की सुचना मिलते ही परिवार मे मातम छा गया।मृतक जवान का लखनऊ में पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके घर लाया गया। इसकी सूचना इलाहाबाद आर्मी यूनिट को मिलते ही आर्मी के अधिकारी एवं जवान घायल फौजी को सलामी देने के लिए उनके गांव सोमवार सुबह पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और सलामी दी। सेना के जवान का अंतिम संस्कार इलाहाबाद यूनिवर्सिटी परिवार की मौजूदगी में कर दिया गया।बता दें कि मृतक जवान जोगेंद्र उर्फ दद्दन की शादी पयागपुर क्षेत्र में 10 वर्ष पूर्व रेखा गोस्वामी के साथ हुई थी। जिनसे दो बच्चे 7 वर्ष की पुत्री नंदिनी, 5 वर्ष का पुत्र आकाश के सिर से पिता का साया उठ गया। मौके पर क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार थाना इकौना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती व थाना गिलौला की पुलिस मौके पर शांति व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रही।
रिपोर्टर – श्रावस्ती ब्यूरो रिपोर्ट फरमान वेग